World Meditation Day: वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर देंगे खास भाषण, जानिए कब और कहां देख सकते हैं यह खास कार्यक्रम

न्यूयॉर्क स्थित यूनाइटेड नेशन में स्थित परमानेंट मिशन के ने वर्ल्ड मेडिटेशन डे से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक 20 दिसंबर 2024 को पहली बार वर्ल्ड मेडिटेशन डे मनाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
20 दिसंबर 2024 को पहली बार वर्ल्ड मेडिटेशन डे मनाया जाएगा. इस अवसर पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर मुख्य भाषण देंगे.

World Meditation Day: विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता गुरुदेव श्री श्री रविशंकर 21 दिसंबर, शनिवार को एक लाइव ध्यान सत्र में बतौर मार्गदर्शन उपस्थित रहेंगे. यह आयोजन यूनाइटेड नेशन्स एसेंबली करवा रही है. 21 दिसंबर को "विश्व ध्यान दिवस" (World Meditation Day) घोषित करने के बाद पहली बार इस तरह का आयोजन किया जाएगा. यह ऐतिहासिक दिन हर साल ध्यान के फायदों को बताने के लिए होगा. इसके साथ ही मेंटल हेल्थ (Mental Health) और फिजिकल हेल्थ (Physical Health) पर मेडिटेशन के प्रभाव भी बताए जाएंगे. इसके अलावा वर्ल्ड पीस और यूनिटी पर भी जोर दिया जाएगा.  

न्यूयॉर्क स्थित यूनाइटेड नेशन में स्थित परमानेंट मिशन के ने वर्ल्ड मेडिटेशन डे से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक 20 दिसंबर 2024 को पहली बार वर्ल्ड मेडिटेशन डे मनाया जाएगा. इस अवसर पर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर मुख्य भाषण देंगे. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का विषय "वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए ध्यान" होगा.

गुरुदेव ने कहा कि मेडिटेशन को युनाइटेड नेशन्स से मान्यता मिलना एक बहुत बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि मेडिटेशन आत्मा को पोषण देता है, मन को शांत करता है और आधुनिक जीवन की चैलेंज झेलने की शक्ति देता है.

वर्ल्ड मेडिटेशन से जुड़ी खास बातें

संयुक्त राष्ट्र में मुख्य भाषण: गुरुदेव श्री श्री रविशंकर स्ट्रेस मैनेजमेंट और कॉन्फ्लिक्ट रिजॉल्यूशन के लिए जाने जाते हैं. वो युनाइटेड नेशन्स के वरिष्ठ नेताओं, राजनयिकों और रिप्रेजेंटेटिव्स को संबोधित करेंगे. वह बताएंगे कि शांति और एकता को बढ़ावा देने में मेडिटेशन की महत्वपूर्ण भूमिका क्या है.

दुनियाभर में लाइव स्ट्रीम इवेंट: 21 दिसंबर को गुरुदेव दुनिया भर में एक लाइव स्ट्रीम भी करेंगे, जिसमें लाखों लोग ध्यान में शामिल होंगे. ये लाइव स्ट्रीमिंग 21 दिसंबर 2024 को सुबह 9:30 EST / 2:30 GMT / रात 8:00 IST को होगी. जिसे youtube.com/@Gurudev पर देखा जा सकता है.

क्यों महत्वपूर्ण है वर्ल्ड मेडिटेशन डे?

यूनाइटेड नेशन एसेंबली के वर्ल्ड मेडिटेशन डे मनाना इस बात को जाहिर करता है कि मॉर्डन लाइफस्टाइल की प्रॉब्लम से निपटने के लिए मेडिटेशन की जरूरत है. जैसे स्ट्रेस, वायलेंस जैसी परेशानियों से निपटने के लिए मेडिटेशन की जरूरी है. 43 सालों में 180 देशों में मेडिटेशन के फायदे बताने वाले गुरुदेव मेडिटेशन को मेंटल क्लियरिटी, इमोशनल स्टेबिलिटी बढ़ाने का सबसे प्रभावी तरीका मानते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...
Topics mentioned in this article