गर्मियों में बालों की सही देखभाल करना बेहद ज़रूरी हो जाता है. स्किन को सन डैमेज से बचाने के लिए हम एसपीएफ़ क्रीम्स का सहारा ले सकते हैं और हाइड्रेशन के लिए ढेर सारा पानी पी सकते हैं, लेकिन गर्मियों में बालों की देखभाल करना तो हम बिल्कुल ही भूल जाते हैं. समर सीज़न में हम हेयर केयर के लिए हेयर मास्क, सीरम और अन्य कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं लेकिन ये प्रोडक्ट कई बार बालों को हेल्दी बनाने के बजाय उन्हें और डैमेज कर देते हैं. ऐसे में हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप रोज़मेरी का सराहा ले सकते हैं. दालचीनी और पेपरमिंट की तरह रोज़मेरी भी एक एसेंशियल ऑयल के रूप में पाया जाता है जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं कि रोज़मेरी किस तरह से बालों को हेल्दी बनाने में कारगर साबित होता है.
बालों के लिए रोज़मेरी के फायदे
1. हेयर शाइन
रोजमेरी में चमक बढ़ाने वाले गुण होते हैं. यह प्रोडक्ट बिल्डअप को हटा देता है, जिससे आपके प्राकृतिक बालों में चमक आ जाती है! खुरदरे, और डैमेज क्यूटिकल्स से बचने के लिए रोज़मेरी बालों की स्मूदनिंग में भी अहम भूमिका निभाती है. स्मूद क्यूटिकल्स हमारे बालों को चमकदार और हेल्दी बनाते हैं.
2. बालों के स्ट्रैंड को मज़बूत करना
पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर, रोज़मेरी स्कैल्प में हेल्दी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देकर बालों को मज़बूत और हेल्दी बनाता है. बालों के लिए रोज़मेरी के एंटीऑक्सीडेंट लाभ पॉलीफेनोल्स से प्राप्त होते हैं, जो रोज़मेरी में पाए जाते हैं, जैसे कार्नोसिक एसिड, रोज़मरी एसिड और कार्नोसोल.
3. स्कैल्प को आराम देना
इसके एंटी-फंगल गुण न केवल स्कैल्प को आराम देते हैं बल्कि यह रफ, डैमेज और ड्राई स्कैल्प से लड़ने में भी मदद करते हैं, जिससे बालों में खुजली और जलन कम होती है. यह स्कैल्प में अनचाहें ऑयल, स्किन सेल्स आदि को निर्मित होने से भी रोकता है, जिससे रूसी और स्कैल्प सोरायसिस जैसी पुरानी समस्याएं हो सकती हैं.
4. बालों का झड़ना रोकता है
रोज़मेरी का तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है. साथ ही यह स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बैलेंस कर बालों के झड़ने को भी रोकता है. जिससे बालों में चमक, मज़बूती आती है.
5. री-एनर्जाइज़ स्कैल्प
मज़बूत और हेल्दी बालों के लिए स्कैल्प का नरिश होना बेहद ज़रूरी होता है. लेकिन जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारी स्कैल्प अधिक संवेदनशील हो जाती है, इसका ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है और बाल पतले दिखने लगते हैं. रोज़मेरी स्कैल्प को उत्तेजित और फिर से सक्रिय करने के साथ-साथ त्वचा और रोम को पोषण देती है.