Global Day of Parents 2022: मम्मी-पापा तक आपके दिल की बात पहुंचाएंगे ये प्यारभरे मैसेज, बस एक बार गले लगकर बोल दो कुछ इस तरह

Global Day of Parents 2022: अपने मम्मी-पापा को यह बताना कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. यह मैसेज पढ़कर ही उनकी ना जाने कितनी यादें ताजा हो जाएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Parent's Day Wishes: अपने पैरेंट्स को भेजिए ये प्यारभरे संदेश.

Global Day of Parents 2022: हर साल 1 जून के दिन ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स को माता-पिता के सम्मान में मनाया जाता है. माता-पिता अपने बच्चों के लिए क्या नहीं करते, बचपन में चलना सिखाने से लेकर बड़े होने पर हर दुख-सुख में अपनी छाया हमेशा बच्चों पर बनाए रखते हैं मम्मी-पापा. कहते हैं दुनिया मुंह मोड़ सकती है लेकिन माता-पिता कभी नहीं. बच्चे के जीवन पर माता-पिता (Parents) की परवरिश के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना भी इस दिन का मकसद है. बच्चे बड़े होते-होते मम्मी-पापा को यह बताना ही भूल जाते हैं कि वे उनसे कितना प्यार करते हैं, इसलिए यहां कुछ ऐसे ही मैसेज (Message) और विशेज (Wishes) हैं जो आप अपने पैरेंट्स को भेजकर उन्हें खुश कर सकते हैं. 

माता-पिता के लिए विशेज | Wishes and Messages For Parents 

दुनिया में मिल जाते हैं हजारों रिश्ते
पर हर अच्छी-बुरी आदतों के साथ
अपनाने वाले माता-पिता नहीं मिलते.

Happy Parents Day!! 

मुरझा कर जो गिर जाए डाली से,
वो फूल दोबारा नहीं खिलते,
सब कुछ मिल जाता है दोबारा दुनिया में
मां-बाप नहीं मिलते. 

Happy Parents Day!! 

Photo Credit: iStock

डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोते हैं,
मां-बाप साहब ऐसे ही होते है.

Happy Parents Day!! 


मां-बाप ने अपनी नींद भुला कर सुलाया हमको
अपने आंसू गिराकर हंसाया हमको,
गोद में लेकर झूला झुलाया हमको
जीवन की हर खुशी से मिलाया हमको.

Advertisement

Happy Parents Day!! 


जो हमारे अच्छे और बुरे में भी
हमारे साथ होते है,
वो हमारे मां-बाप होते हैं.

Happy Parents Day!! 

Photo Credit: iStock


हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगो की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां-बाप को
उनके चेहरे पर न थकावट देखी
न उनके प्यार में कोई मिलावट देखी.

Advertisement

Happy Parents Day!! 


मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
वो मेरे माता-पिता की बदौलत है.

Happy Parents Day!! 


शौक तो सिर्फ माता-पिता ही पूरी कर सकते हैं
खुद के पैसों से तो सिर्फ जरूरतें ही पूरी हो पाती हैं.

Advertisement

Happy Parents Day!! 

मां की ममता, पिता का साया
हर मुश्किल में होता है जीने का सहारा.

Happy Parents Day!! 
 

कोलकाता में मशहूर गायक केके का एक कार्यक्रम के बाद निधन

Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल