साफ और निखरी हुई त्वचा पाने के लिए आजमाएं ये 6 नेचुरल उपाय, लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे

Natural Skin Care: सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स ही आपकी स्किन को क्लियर और चमकदार नहीं बनाते बल्कि कुछ नेचुरल तरीके भी हैं जो सेहत और सुंदरता को बनाए रखते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Clear Skin: इस तरह पा सकते हैं आप क्लियर और चमकदार त्वचा. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • त्वचा पर अक्सर दाग-धब्बे दिखने लगते हैं.
  • स्किन केयर की अच्छी आदतें त्वचा पर निखार लाती हैं.
  • ये नेचुरल तरीके आपकी स्किन को क्लियर बनाने में मदद करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Skin Care: बेदाग और क्लियर स्किन सभी पाना चाहते हैं लेकिन चेहरे पर आएदिन किसी ना किसी चीज के निशान नजर आने ही लगते हैं. ऐसे में क्लियर स्किन (Clear Skin) का सपना अक्सर सपना ही रह जाता है. वहीं, यदि व्यक्ति के शरीर में टॉक्सिन होंगे तो उसकी बाहरी खूबसूरती भी दबी रहेगी. इसलिए ऐसे कुछ नेचुरल तरीके हैं जो आपके शरीर को अंदरूनी रूप से बेहतर बनाएंगे और उसका असर आपके चेहरे पर भी बखूबी दिखेगा. आइए जानें ये तरीके कौनसे हैं.

स्किन को क्लियर बनाते हैं ये नेचुरल तरीके | Natural Ways To Get Clear Skin

हाइड्रेटेड रहना 

शरीर में नमी बनाए रखने से त्वचा में भी नमी बनी रहती है. साथ ही, गर्मी के मौसम (Summer) में त्वचा को ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत होती है. इसलिए दिन भर पानी पीते रहें और अपनी डाइट में भी ऐसी चीजें शामिल करें जो त्वचा को नमी दे. 

डाइट हो ऐसी 

क्लियर और स्वस्थ स्किन के लिए आपकी डाइट (Diet) भी ऐसी होनी चाहिए जो आपके शरीर को वो सभी पोषक तत्व दे जिसकी उसे जरूरत है. प्लांट फूड्स, हरी सब्जियां और ताजे फल आदि खाएं जो आपकी सेहत और सुंदरता बनाए रखें. 

इस चीज से रहें दूर 

चेहरा क्लियर ना हो पाने और बार-बार फुंसियां (Acne) निकलने का एक कारण दूध को भी माना जाता है. कुछ स्टडीज में सामने आया है कि दूध में मौजूद कम्पाउंड्स और शरीर के हार्मोन्स के बीच कुछ लिंक है जिससे एक्ने की दिक्कत हो सकती है. इसलिए दूध पीने की मात्रा आप कम कर सकते हैं. 

लाइफस्टाइल में बदलाव

अपने जीवन में कुछ जरूरी बदलाव करने से आप क्लियर स्किन पा सकते हैं. स्मोकिंग ना करना, सोने का सही समय निर्धारित करना, सुबह और शाम स्किन को क्लेंज करना, तला हुआ या भुना हुआ ना खाना, आदि कुछ अच्छी आदतें हैं जो हेल्दी स्किन को प्रोमोट करती हैं. 

तनाव को कम करना 

अधिक तनाव का असर आपके चेहरे पर भी खूब दिखने लगता है. आंखो के नीचे काले घेरे तो पड़ते ही हैं, साथ ही फोड़े-फुंसी निकलने की संभावना भी बढ़ जाती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska Meet: पुतिन से महामीटिंग के लिए अलास्का पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
Topics mentioned in this article