बैड कोलेस्ट्रॉल को दूर करेगी ये लाल चटनी, बस लहुसन और गुड़ मिलाकर घर पर ऐसे करें तैयार

Red chutney for cholesterol control : जब भी शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है तो सभी नसों में मोम के जैसा चिपचिपा पदार्थ जमना शुरू हो जाता है. जिससे शरीर में बहने वाले खून की गति धीमी हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Getting rid of bad cholesterol : बैड कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा पाने के उपाय.

Red Chilli Garlic Chutney Recipe: कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) की समस्या इन दिनों बेहद आम हो गई. खासकर के युवा पीढ़ी इसकी सबसे ज्यादा शिकार है. हो भी क्यों न, लोग अधिकतर बाहर का खाना खाना पसंद कर रहे हैं और इसी के साथ शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल(bad cholesterol) का स्तर बढ़ने लगा है. जिससे शरीर में असंतुलन पैदा होने के साथ ही कई बीमारियों(cholesterol diseases) का शिकार होने लगते हैं. दरअसल, जब भी शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है तो सभी नसों में मोम के जैसा चिपचिपा पदार्थ जमना शुरू हो जाता है. जिससे शरीर में बहने वाले खून की गति धीमी हो जाती है. ब्लड सर्कुलेशन कम होने की वजह से ही अधिकतर हार्ट अटैक आता है. क्योंकि नसें आपके दिल तक पर्याप्त मात्रा में खून को पहुंचाने में सक्षम नहीं रह जाती.

क्या डायबिटीज के मरीज खा सकते हैं तरबूज, डॉक्टर से जानिए Watermelon और ब्लड शुगर स्पाइक के बारे में

बैड कोलेस्ट्रॉल के लक्षण


कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने के लक्षण आपको अपने शरीर पर आसानी से नजर आने लगेंगे. आमतौर पर व्यक्ति को अक्सर थकान की शिकायत रहने लगती है. हमेशा हार्ट पर दबाव होने के साथ साथ सांस लेने में समस्या होनी शुरू हो जाती है.

Advertisement

Photo Credit: iStock

लाल चटनी से मिलेगी राहत


शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए घर पर लाल चटनी बनाएं। इस चटनी को खाने से शरीर की नसों में सालों से जमा हुआ कोलेस्ट्रॉल कम होना शुरू हो जाएगा. इस चटनी की खास बात है कि ये खून को गाढ़ा होने से रोकने के साथ ही ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाए रखने में बेहद लाभकारी साबित होता है.

लाल चटनी की सामग्री और विधि

Advertisement


लहसुन की 2 कलियां
पुराना गुड़
स्वाद अनुसार लाल मिर्च
काला नमक

इस चटनी को बनाने के लिए लहसुन गुड को अच्छी तरह से पीस लें. इसमें अब स्वाद अनुसार लाल मिर्च और काला नमक मिला लें और इसका सेवन करें.

Advertisement



लहसुन गुड़ की लाल चटनी के फायदे:
1.इस चटनी से सेवन से नसों की सिकुड़न कम होने के साथ ही उनकी फंक्शनिंग बढ़ाता है.
2.लहसुन की वजह से खून पतला रहता है.
3.नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है.

हालांकि, जो लोग किसी भी तरह की दवाइयों का सेवन कर रहे हैं वह डॉक्टरी सलाह के बाद ही इस चटनी का सेवन करें.

Advertisement

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद
Topics mentioned in this article