Read more!

Gardening Tips for Mogra: मोगरे के पौधे में फूल आना हो गया है कम, घर में बेकार पड़ी इस चीज को डालें

गार्डनिंग के कुछ खास उपायों की मदद से मोगरा के पौधे को न सिर्फ सूखने से बचाया जा सकता है बल्कि साल भर इन पर फूल भी लगे रह सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पौधों को हेल्दी बनाए रखने और उसमें फूल या फल आते रहने के लिए समय समय पर उनकी कटिंग जरूर करनी चाहिए.

Gardening Tips for Mogara: मोगरा (Mogara) के सफेद फूल देखने में सुंदर होने के साथ सुगंध में भी बेजोड़ होते हैं. बागवानी पसंद करने वाले अपने गार्डेन में इस फूल के पौधे को जरूर लगाते हैं. यहां तक कि लोग मोगरे के पौधे को गमले में लगाना भी पसंद करते हैं. हालांकि, सर्दी के मौसम में इस पौधे में फूल कम आते हैं और आमतौर पर फरवरी में मोगरे का पौधा सूख जाता है. गार्डेनिंग के कुछ खास उपायों (Gardening Tips) की मदद से मोगरा के पौधे को न सिर्फ सूखने से बचाया जा सकता है, बल्कि साल भर इनपर फूल भी लगे रह सकते हैं. आइए जानते हैं गार्डेनिंग के कुछ ऐसे टिप्स जिससे बगैर पैसे खर्च किए फ्री की इस चीज को डालने से फूलों से लद जाएगा पौधा.

किडनी की बढ़ानी है पावर तो रोज खाना शुरू कर दीजिए इस चीज की चटनी

मोंगरा के पौधे से ज्यादा से ज्यादा फूल लेने के टिप्स - Gardening Tips for more flowers in Mogara

पौधे की कटिंग

पौधों को हेल्दी बनाए रखने और उसमें फूल या फल आते रहने के लिए समय-समय पर उनकी कटिंग जरूर करनी चाहिए. अगर आपका मोगरा का पौधा पुराना है तो यह समय उसकी कटिंग के लिए सबसे अच्छा है. इस समय कटिंग करने से उसमें नई टहनियां और पत्तियां आ जाएंगी और पौधे की ग्रोथ बेहतर होगी.

Advertisement
मिट्‌टी बदलें

अगर मोगरे का पौधा गमले में लगा है और वह सूख रहा है, तो उसकी मिट्‌टी बदल दें. गमले में लगे पौधे के लिए समय-समय पर मिट्‌टी बदलना जरूरी होता है.

खाद डालें

पौधे के आसपास की मिट्‌टी की गुड़ाई करें और उसमें वर्मी कंपोस्ट डालें. सरसों की खली को पीसकर भी डालने से फायदा होगा.

नींबू के छिलके का उपाय

मोगरे के पौधे में ढेर सारे फूल लेने और साल भर उसे हरा-भरा बनाएं रखने के लिए नींबू के छिलके का उपाय बहुत काम आ सकता है. इस उपाय के लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. बस घर में यूज किए गए नींबू के छिलकों से यह उपाय हो जाएगा. इसके लिए सात से आठ नींबू के छिलकों को एक लीटर पानी में डालकर 24 घंटे तक रखें. इस पानी को छानकर रख लें और कुछ दिनों तक मोगरे के पौधे में डालें. इस उपाय से मोगरा के पौधे में ढेरों फूल आएंगे और पौधा हमेशा हरा भरा रहेगा.

कैल्शियम की जरूरत

मोगरे के पौधे में कैल्शियम डालने से भी उसमें आने वाले फूल काफी बढ़ जाते हैं. इसके लिए आप चॉक का यूज कर सकते हैं. कुछ चॉक को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें और इस पाउडर को खाद की तरह यूज करें. मोगरे के पौधे के जड़ों के पास की मिट्टी को खुरपी की मदद से खोद लें और उसमें चॉक पाउडर डालें.

विशेषज्ञों की राय

गार्डनिंग एक्सपर्ट के अनुसार मोगरे के पौधे में नींबू के छिलके वाला पानी डालना काफी फायदेमंद होता है. इससे पौधे में ढेरों फूल आते हैं और पौधा हेल्दी नजर आता है. इस उपाय से मोगरे के पौधे में कीड़े नहीं लगते हैं और फंगस की भी समस्या नहीं होती है. मोगरे के पौधे के लिए कंपोस्ट खाद, वर्मी कंपोस्ट खाद और नाइट्रोजन युक्त खाद अच्छा होता है और इस पौधे के चार पांच घंटे के धूप की जरूरत होती है. अगर पौधा गमले में लगाया गया है तो उसे ऐसी जगह पर रखें जहां अच्छी धूप आती हो. इन उपायों को अपनाकर आप अपने मोगरे के पौधे को साल भर हेल्दी और हरा-भरा रख सकते हैं और उससे ज्यादा से ज्यादा फूल भी ले सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Result: Kejriwal कहते थे कि Modi इस जन्म में उन्हें हरा नहीं पाएंगे, वो कैसे हार गए?
Topics mentioned in this article