Funny Jokes: जब पति को लगी प्यास, तो पत्नी ने इस करामाती ढंग से पिला डाला पानी, जानकर हंस-हंसकर लोटपोट जो जाएंगे आप, देखें Viral Video

Funny Jokes: आप भी इन चुटकुलों को अपने दोस्त यार को भेजिये और खुद ठहाके लगाने की साथ ही उन्हें भी थोड़ा गुदगुदाइए. बॉलीवुड सेलेब भी आए दिन फनी वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को हंसाते रहते हैं. देखें Video

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Funny husband-wife jokes: इन पति-पत्नी के चुटकुलों को पढ़कर आपका भी दिन बन जाएगा.

Mazedar Chutkule : पति और पत्नी में अक्सर तकरार होती है तो गली-मोहल्ले वालों की तो जैसे लौटरी निकल जाती है. किसी और की बेलन से पिटाई देखकर आखिर जी भी तो हल्का हो जाता है. यहां भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार चुटकुले और वीडियोज लेकर आए हैं जो आपका दिन बना देंगे और आप हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे. 

पत्नी - आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो! 
पति - क्यों...?
पत्नी - क्योंकि मेरा लड़ने का सारा मूड ही खराब हो जाता है. 

देखिये कैसे दो पल के लिए खुश हो गए थे बेचारे रेमो (Remo D'souza). 

पत्नी- अरे! आपने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए?
पति - नाई के पास तीन रुपये खुल्ले नहीं थे, तो मैं बोला तीन रुपये की और काट दे. 

पति - मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है.
पत्नी - अरे वाह! मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया, इसमें मेरी नई सैंडल है...!

पत्नी (पति से)- पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट...मैं घर छोड़ कर जा रही हूं.

पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल.

जेनेलिया की चुटकी लेने में रितेश (Riteish Deshmukh) भी कुछ कम नहीं हैं. 

Advertisement

पत्नी - अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे?

पति - शायद मै भी मर जाऊं...
.
पत्नी - क्यों?

पति - कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है...!!

पति: क्या बात है तुम इतनी परेशान क्यों हो?
पत्नी: मुन्ने ने एक का सिक्का निगल लिया है.

पति: निगलने दो, आजकल एक रुपए का आता ही क्या है! 

पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं.
पति- वाह वाह...! मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो.

पुलिस: बीबी, आप बहुत बहादुर हैं, आप ने डाकू को बहुत मारा.

महिला: मुझे क्या पता था कि वो बेचारा डाकू है, मैं तो समझी कि मेरा शौहर है देर से घर आया है .

Advertisement

अपनी पत्नी माही को परेशान करने में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) भी बिलकुल पीछे नहीं रहते. 

(Disclaimer: ये चुटकुले सोशल मीडिया से लिए गए हैं और काल्पनिक हैं. वास्तविकता से इनका कोई संबंध नहीं है. यह सिर्फ हंसाने के लिए लिखे गए हैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना इनका मकसद कतई नहीं है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article