Fruit Hair Pack : फ्रीजी बालों के लिए आजमाएं घर का बना ये फ्रूट हेयर मास्क

गिरते बालों की हो समस्या या फिर असमय बालों का झड़ना, बालों की सभी प्रकार की समस्याओं का एक ही है इलाज ट्राई करें घर पर बने फ्रूट हेयर मास्क. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे फलों के बारे में, जिनसे आप आसानी से घर पर ही फ्रूट हेयर पैक बनाकर प्रयोग कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Fruit Hair Pack : खूबसूरत बालों के लिए ट्राई करें घर का बना ये फ्रूट हेयर मास्क
नई दिल्ली:

Hair Mask : फ्रूट हेल्थ के साथ-साथ आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. फ्रूट स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से काफी अच्‍छे माने जाते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि फल हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं? जी हां आप हेल्दी बालों के लिए फलों से बने हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्प्रिंग सीजन में बाल हो रहे हैं फ्रीजी तो फ्रूट हेयर मास्‍क की मदद से घर पर ही दें उन्‍हें नेचुरल ट्रीटमेंट. आजकल बालों की समस्या से हर दूसरा व्यक्ति जूझ रहा है. बाल ही तो हैं जो आपकी खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपको एक अच्छा लुक देते हैं. आजकल बालों की समस्या काफी आम है जैसे कि बाल झड़ना, बालों का पतला होना, सूखे बाल, दोमुंहे सिरे आदि. हालांकि, ऐसे कई तरीके हैं जिनकी मदद से अनहेल्दी बालों की समस्या से निपटा जा सकता है. अगर आप चाहें तो महंगे सैलून के खर्चों से खुद को बचा सकते हैं और घर बैठे ही सैलून जैसा उपचार पा सकते हैं. गिरते बालों की हो समस्या या फिर असमय बालों का झड़ना, बालों की सभी प्रकार की समस्याओं का एक ही है इलाज ट्राई करें घर पर बने फ्रूट हेयर मास्क. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे फलों के बारे में, जिनसे आप आसानी से घर पर ही फ्रूट हेयर पैक बनाकर प्रयोग कर सकती हैं.

बालों के लिए घर का बना फ्रूट हेयर मास्क

केला और जैतून का तेल

  • इसके लिए दो केले, एक अंडे की जर्दी, एक चम्‍मच नींबू का रस, लेकर एक घोल बनाएं (Banana hair mask). इस घोल को बालों में लगाएं. इससे आपके बाल स्वाभाविक रूप से स्‍वस्‍थ होंगे. इसके साथ ही बालों की खोई रंगत और चमक वापस आती है और बालों का झड़ना कम हो जाता है.
  • इसके अलावा आप ये ट्रिक भी आजमा सकते हैं. केले को मैश करें. उसमें शहद, दही और नींबू का रस मिलाएं और सिर पर लगा लें. 30 मिनट के बाद बालों को धो लें. इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार बनते (fruit hair pack) हैं.
  • एक और तरीका है केले का हेयर मास्क बनाने का, जिसकी मदद से बालों की देखभाल की जा सकती है. इसके लिए आप एक केला लें, उसे मैश कर लेमं. अब उसमें  2-3 बड़े चम्मच जैतून का तेल मिलाकर एक स्मूद पेस्ट रेडी कर लें. अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं. अब इसे 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर एक माइल्ड शैम्पू से धो लें. इस फ्रूट हेयर मास्क को हफ्ते में एक से दो बार ट्राई कर सकते हैं.

Fruit Hair Pack : इन फ्रूट हेयर मास्क से करें बालों की देखभाल

एवोकैडो और नारियल तेल

इस हेयर मास्क के लिए आप एक पके हुए एवोकैडो को मैश कर लें. उसका छिलका और बीज निकाल दें. अब इसमें 2-3 टेबल स्पून नारियल का तेल मिलाएं. अब इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में लगाएं. 30-40 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू और हल्के गर्म पानी से धो लें. इस मास्क को आप हफ्ते में 1-2 बार ट्राई कर सकते हैं.

पपीता और दही

पपीता और दही का मास्क बनाने के लिए आप एक ताजा पके पपीते को छोटे क्यूब्स में काट कर पेस्ट बना लें. इसमें 2-3 टेबल स्पून ताजा दही मिलाएं. दोनों सामग्रियों को एक साथ मिलाएं और मिश्रण को पूरे स्कैल्प और बालों पर लगाएं.  मास्क को 30-45 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें. इस फ्रूट हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.

Advertisement

Fruit Hair Pack : खूबसूरत बालों के लिए ट्राई करें ये हेयर मास्क 

स्ट्रॉबेरी और संतरे का रस

इसके लिए आप स्ट्रॉबेरी को मैश करें और इसमें 1-2 टेबलस्पून संतरे का रस मिलाएं. मिश्रण को पूरे स्कैल्प और बालों पर लगाएं. 20-30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें. हर 4-5 दिनों में एक बार फिर से लगाएं.

Advertisement

संतरे का रस और नारियल का तेल

2-3 बड़े चम्मच संतरे के रस को एक कटोरे में निकाल लें. उतनी ही मात्रा में नारियल का तेल मिलाएं. इससे स्कैल्प पर मसाज करें. इसे 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर एक माइल्ड शैम्पू से धो लें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal में 1978 में हुए दंगे की फाइलें ढूंढ रही यूपी सरकार, NDTV के पास एक Exclusive File | UP News
Topics mentioned in this article