Malaika Arora से लेकर Nia Sharma तक पहनती हैं रिप्पड जींस, आप भी ले सकती हैं स्टाइल टिप्स

Ripped Jeans किस तरह कैरी की जाए सीखें इन स्टाइलिश एक्ट्रेसेस से. फैशन के मामले में इनका कोई मुकाबला नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ripped Jeans को पहने नजर आईं निया शर्मा.

Celebrity Fashion: रिप्ड जींस, नॉर्मल जींस से कही ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी लगती है, ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस स्टाइल को आजमाने में बिलकुल भी पीछे नहीं हैं. चाहे दीपिका पादुकोण हों या सारा अली खान या फिर मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने ग्लैमर का तड़का लगाते हुए रिप्ड जींस को न्यू स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया है. अपने रोजाना जीवन में भी ये हसीनाएं कैजुअल लुक क्रिएट करते हुए इस तरह की जींस ट्राई करती हैं, तो वहीं एयरपोर्ट लुक हो या पार्टी वे रिप्ड जींस (Ripped Jeans) को स्टाइल करना नहीं भूलती. 

दीपिका पादुकोण


हाल में आई फिल्म गहराइयां की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को अक्सर रिप्ड जींस में देखा जाता है. कभी एयरपोर्ट पर तो कभी नाइटआउट के दौरान दीपिका अक्सर इस तरह की जींस पहने दिखती हैं. इसके साथ वे कभी नॉर्मल टॉप तो कभी क्रॉप टॉप या फिर ब्रालेट को पेयर करती हैं. 

Advertisement

अनुष्का शर्मा

बात एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की हो तो उन्हें निजी जिंदगी में भी रिप्ड जींस स्टाइल काफी पसंद है. रिप्ड जींस में अनुष्का शर्मा का ये स्टाइल देख फैंस के होश उड़ जाते हैं. हालांकि, कभी-कभी इसके लिए उन्हें लोगों की आलोचना का भी सामना करना पड़ता है. हाल में अनुष्का ने एक ऐसी जींस पहनी जो कुछ ज्यादा ही कटी-फटी थी. अनुष्का इस स्टाइल में बेहद कूल नजर आईं.  

Advertisement

Advertisement

सारा अली खान 

सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी रिप्ड जींस अक्सर पहनती रही हैं. ग्रे कलर के स्लीवलेस कैजुअल टॉप के साथ रिप्ड जींस पहने एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. कुछ समय पहले उन्हें ब्लू डिस्ट्रेस्ड जींस के साथ येलो क्रॉप टॉप और वाइट शूज पहने देखा गया था. उनका ये लुक कूल वाइब्स दे रहा था. 

Advertisement

मलाइका अरोड़ा

इसमे कोई शक नहीं है कि मलाइका अरोड़ा का फैशन सेंस जबरदस्त है. चाहे बैकलेस गाउन में उनका पार्टी लुक हो या फिर रिप्ड जींस (Ripped Jeans) में कैजुअल लुक, वह हमेशा ही कमाल लगती हैं. कई बार मलाइका को रिप्ड जींस में स्पॉट किया गया है. ब्रालेट या फिर कैजुअल टॉप के साथ अपर थाई से लेकर नीचे तक रिप्ड ऐंड कट डिजाइन वाली जींस पहनना मलाइका (Malaika Arora) खूब पसंद करती हैं. 

निया शर्मा


फैशन में फिल्मी एक्ट्रेसेस को टक्कर देने वाली टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा भी अक्सर रिप्ड जींस पहने दिखती हैं. हाल में उन्होंने ऊपर से नीचे तक कट वाली जींस पहनी थी, इसके साथ ही उन्होंने इस स्टाइल की जींस को नए तरीके से डिफाइन किया.

Featured Video Of The Day
India Pakistan News: पाक में परमाणु बम वाली कमिटी की बैठक, अमेरिका ने सीधे Asim Munir को किया फोन
Topics mentioned in this article