Foreigners Favorite Destinations In India: भारत घूमने के लिए अगर सबसे अच्छा मौसम कोई है तो वो है विंटर. इंडिया में घूमने के लिए ये मौसम विदेशी सैलानियों (Foreign Tourists) के लिए भी काफी अनुकूल माना जाता है. यही वजह है कि इस मौसम में देसी ही नहीं, विदेशों से आने वाले टूरिस्टों की तादात भी अच्छी खासी रहती है. भारत (India) में कई ऐसी जगहें हैं जहां फॉरेनर्स बार जाना जरूर पसंद करते हैं. इन जगहों में कुछ आध्यात्म के लिए फेमस हैं तो कुछ जगहें अपनी नेचुरल ब्यूटी (Beautiful Destinations of India) के लिए. अगर आप ऐसी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं जहां फॉरेन टूरिस्ट काफी मात्रा में पहुंचते हैं तो हम बताते हैं उन 5 जगहों के बारे में.
फॉरेनर्स की फेवरेट 5 भारतीय डेस्टिनेशन
केरल (Kerala)
दुनियाभर में ईस्ट ऑफ वेनिस के नाम से मशहूर केरल, ना केवल भारतीयों के बीच, बल्कि फॉरेनर्स के लिए भी काफी खास है. यहां का कल्चर, फेस्टिवल, बोट रेस, बैकवाटर, आयुर्वेदिक रिट्रीट, यहां का मौसम और आबो-हवा विदेशी सैलानियों को काफी अट्रैक्ट करता है.
राजस्थान का जैसलमेर अपनी मेहमानवाजी के लिए काफी जाना जाता है. जैसलमेर टूरिज्म फॉरेनर्स के बीच तो काफी पॉपुलर है. खासतौर पर अमेरिकी सैलानी यहां काफी संख्या में आते हैं. यहां के इस वीरान रेत के समुद्र से रेगिस्तान के बीच, जीती रंगीन सांस्कृतिक विरासत को देखने हर साल लाखों की संख्या में विदेशी टूरिस्ट आते हैं. यहां सैलानी राजस्थानी लोक संगीत, लोक कला, खानपान, ऊंट की सवारी के साथ कैंपिंग आदि का जमकर मजा उठाते हैं.
गोवा यानी मौज मस्ती, बीच और नाइटलाइफ. इन्हीं वजहों से गोवा दुनियाभर के टूरिस्टों की फेवरेट जगह मानी जाती है. फॉरेन करेंसी के लिहाज से यहां वे काफी कम बजट में कंप्लीट लग्जरी का आनंद उठाते हैं और यादगार अनुभव लेकर जाते हैं. यहां का बागा बीच, अंजुना बीच विदेशी सैलानियों के बीच काफी पॉपुलर है. इस तरह फॉरेनर्स के लिए गोवा किसी स्वर्ग से कम नहीं.
उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर को आध्यात्म और योग-ध्यान का केंद्र कहा जा सकता है. यहां बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी पहुंचते हैं. योग का हॉटस्पॉट कहा जाने वाले इस शहर में कई आश्रम और धार्मिक स्थल हैं जहां वे आकर रुकते हैं. यही नहीं, यहां एडवेंचर के शौकीन टूरिस्ट भी पहुंचते हैं और एडवेंचर स्पोटर्स जैसे राफ्टिंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग का लुत्फ उठाते हैं. आयुर्वेदिक थेरेपी के लिए भी यह जगह विदेशियों में काफी पॉपुलर है.
लद्दाख भी फॉरेन टूरिस्ट्स के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. यहां बड़ी संख्या में फॉरेनर्स पहुंचते हैं और ऊंचाई का आनंद उठाते हैं. हिमालय पर बर्फबारी और इसमें ट्रैकिंग का आनंद उठाने के लिए हर साल लाखों की तादात में अलग अलग देशों से टूरिस्ट आते हैं और आइस एडवेंचर से लेकर यहां बर्फ में लॉन्ग ड्राइव का मजा उठाते हैं. यहां का हैनले गांव विदेशी पर्यटकों के बीच काफी फेमस है और वे यहां एक रात ठहरने का प्लान जरूर बनाते हैं.