बार-बार होती है Skin Allergy तो जरूर अपनाएं ये घरेलू उपाय

आमतौर पर स्वेलिंग या जलन की वजह से स्किन के नीचे के सेल्स तक ब्लड न पहुंच पाने के कारण चेहरे पर लाल रंग का निशान पड़ जाता है. कई बार ज्यादा कैमिकल वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स लगाने के कारण भी फेस पर रैशेज, पिंपल या इचिंग होने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
फेस की रेडनेस और रैशेज से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
नई दिल्ली:

अक्सर चेहरे पर उभरा एक छोटा सा भी पिंपल हमारी नींद उड़ा देता है. फिर ऐसे में अगर आपके चेहरे पर रेडनेस या रैशेज हो जाएं तो प्रॉब्लम और भी ज्यादा बढ़ जाती है. आमतौर पर स्वेलिंग या जलन की वजह से स्किन के नीचे के सेल्स तक ब्लड न पहुंच पाने के कारण चेहरे पर लाल रंग का निशान पड़ जाता है.कई बार ज्यादा केमिकल वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स लगाने के कारण भी फेस पर रैशेज, पिंपल या इचिंग होने लगती है. ये स्किन एलर्जी के निशान कई बार लंबे समय तक चेहरे पर बने रहते हैं. अगर आप भी फेस में रेडनेस की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ बेहद फायदेमंद और घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके चेहरे के रेडनेस की समस्या को पूरी तरह खत्म कर सकते हैं.

रेडनेस या रैशेज की समस्या को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

खीरा

फाइटोकेमिकल्स का एक बहुत अच्छा सोर्स है खीरा, जो फेस पर दिखने वाली रेडनेस को कंट्रोल करता है. यही नहीं खीरा स्किन को साफ करने के साथ ही, उसे मॉइस्चराइजर भी करता है. अगर आप रेडनेस की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो खीरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी. इसके लिए सबसे पहले आप खीरे को छीलकर उसे कद्दूकस कर लें. इसके बाद गूदे को फेस मास्क की तरह अफेक्टेड एरिया पर लगाएं .15 मिनट तक इस प्रक्रिया को आजमाएं और फिर फेस वॉश कर लें. वीक में 3 से 4 बार इस प्रोसेस को करने से बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.

विटामिन सी

विटामिन सी न केवल मजबूत इम्यूनिटी के लिए जरूरी है, बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बेहद जरूरी है. ज्यादातर लोग विटामिन सी को इसकी शाइनिंग क्वालिटी के लिए पसंद करते हैं. विटामिन सी में एंटी ऑक्सीडेंट्स क्वालिटी होती है, जिसके कारण चेहरे की रेडनेस को कम किया जा सकता है.

Advertisement

एलोवेरा

एलोवेरा जेल फेस की रेडनेस और स्वेलिंग को कम करने में मदद करता है. अगर आपके चेहरे पर रेडनेस है या फिर रैशेज आ गए हैं तो एलोवेरा जेल को 10 से 15 मिनट तक अफेक्टेड एरिया पर लगाएं और फेस वॉश कर लें. इससे काफी राहत मिलेगी.

Advertisement

नारियल तेल

नारियल के तेल में एंटी इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा रखते हैं. यही नहीं नारियल का तेल यूवी रेडिएशन से भी आपकी स्किन को बचाता है. इसे अप्लाई करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से वॉश कर लें. उसके बाद नारियल तेल की कुछ बूंदों को लेकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. तेल को रात भर लगे रहने दें और सुबह वॉश करें.

Advertisement

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटी इन्फ्लेमेट्री और एंटीमाइक्रोबियल क्वालिटीज होती है, जो स्किन को रेडनेस की प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाती हैं. फेस में होने वाली रेडनेस और खुजली को कम करने के लिए टी ट्री ऑयल सबसे अच्छा ऑप्शन है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Cyber Extortion का सनसनीखेज मामला आया सामने, American Model बन लड़कियों को किया Blackmail
Topics mentioned in this article