Home Remedies: आतिशबाजी के दौरान मामूली जलने पर अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

चिंगारी के त्वचा पर आते ही बहुत तेज जलन होती है. ऐसे में त्वचा के जले हुए हिस्से को साधारण ठंडे पानी में रखें. ऐसा कम से कम से 20 मिनट तक करना चाहिए. इससे न केवल त्वचा में होने वाली जलन से राहत मिलती है, सूजन भी नही आती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हम आपको कुछ ऐसे आसान और घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आपको न केवल फौरी तौर पर राहत मिलेगी.
नई दिल्ली:

Home Remedies: दीवाली है तो पटाखे चलाना और आतिशबाजी होना स्वाभाविक है. कई बार पूरी सावधानी बरतने के बाद भी पटाखों की चिंगारी मामूली जलने और फफोलों का कारण बन जाती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आपको न केवल फौरी तौर पर राहत मिलेगी, बल्कि घाव या फफोलों को जल्द ठीक करने में भी मदद मिलेगी. 

ठंडा पानी

चिंगारी के त्वचा पर आते ही बहुत तेज जलन होती है. ऐसे में त्वचा के जले हुए हिस्से को साधारण ठंडे पानी में रखें. ऐसा कम से कम से 20 मिनट तक करना चाहिए. इससे न केवल त्वचा में होने वाली जलन से राहत मिलती है, बल्कि स्किन पर सूजन भी नहीं आती. 

एलोवेरा

एलोवेरा आपकी स्किन और बालों के लिए रामबाण है. इससे स्किन में ठंडक पहुंचती है. एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जलन से राहत दिलाते हैं. साथ ही संक्रमण को भी रोकने में ये कारगर होता है. बाजार से एलोवेरा जेल खरीदने की बजाय एलोवेरा के पत्ते से ताजा निकाला हुआ पल्प ज्यादा फायदेमंद रहेगा. 

घाव या फफोलों को न छुएं

अक्सर कई लोगों की आदत होती है कि जलने के कारण हुए फफोलों या घाव को हाथ से छूते रहते हैं. बेहतर होगा की इन्हें हाथों से न छुएं. ऐसा होने से संक्रमण की काफी संभावना होती है.

एंटी इन्फ्लेमेटरी क्रीम

दीवाली के इस समय में मामूली जलने की संभावना अधिक होती है. ऐसे में बेहतर होगा की घर में एंटी इन्फ्लेमेटरी क्रीम रखें. इमरजेंसी में ये काफी कारगर साबित होती है. 

धूप से करें बचाव

कोशिश करें की स्किन का झुलसा हुआ हिस्सा सीधे धूप के संपर्क में न आएं. धूप में आने  से जलन बढ़ती है और हीलिंग में समय भी ज्यादा लगता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा