इस तरीके से लगाएंगी मेथी बालों में तो टूटते और झड़ते बालों से मिल जाएगा झट से छुटकारा

hair care : आज हम आपको ऐसा आसान और कारगर तरीका बताते हैं जिससे बालों की समस्याओं से भी जल्दी छुटकारा मिल जायेगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
methi dana बालों में लगाना बहुत ही आसान है, बस आप दो चम्मच मेथी पानी में भिगो दें.

Tips for Hair Care : लंबे, घने, चमकदार बाल हर किसी को पसंद हैं, लेकिन आज के समय में बाल झड़ने (Hair Fall Problem), टूटने और बेजान होने की समस्या भी आम है. इसको मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए बहुत सारे तरीके लोग इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसा आसान और कारगर तरीका बताएंगे जिससे बालों की समस्याओं से छुटकारा मिल जायेगा. जी हां हम बात कर रहे हैं मेथी दाना (Fenugreek Seeds) की. इसे अप्लाई करके आप अपने बालों को मजबूत और चमकदार बना सकते हैं.

इन समस्याओं से बचाएगा मेथी दाना 

बालों को झड़ने से बचाए- मेथी खाने में इस्तेमाल की जाती है इसमें काफी सारे पोषक तत्व होते हैं जो बालों के लिए  फायदेमंद होते हैं. अगर आपके बाल बहुत कमजोर हैं और लगातार झड़ रहें है तो उनकी जड़ों में मेथी के दाने का पेस्ट लगाएं.  इससे बालों का झाड़ना कम हो जाएगा और बालों में चमक भी आएगी.

डैंड्रफ करे दूर - डैंड्रफ बालों की एक आम समस्या है. इससे छुटकारा पाने के लिए भी मेथी दाना बेहद कारगर है. इसके लिए आप मेथी दाने को पीसकर पेस्ट बना लें, उसमें नींबू का रस मिला लें और बालों में लगाएं. वीक में कम से कम दो बार अप्लाई करें. इस पेस्ट को लगाने से डैंड्रफ की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाता है.

बालों में चमक लाए- कई बार बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं, जो दिखने में भी खराब लगते हैं. आप बालों में चमक लाने के लिए भी मेथी दाना लगा सकती हैं. बस मेथी दानों का पेस्ट बना लें. पेस्ट में नारियल का तेल मिलाकर बालों की जड़ों में लगा लें. आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लीजिए. अगर आप कुछ समय तक इसी तरीके से मेथी दाना लगाते रहे तो आपके बाल कुछ ही दिनों में नेचुरल शाइनी हो जाएंगे.

ऐसे करें इस्तेमाल | How To Apply methi dana

मेथी के दाने बालों में लगाना बहुत ही आसान है. बस आप दो चम्मच मेथी दाना पानी में भिगो दें. इसे रात भर भीगने दें. सुबह इन दानों को पीसकर इसका पेस्ट बालों की जड़ों में लगाएं. कुछ समय के लिए पेस्ट को लगाकर छोड़ दें. इस पर पॉलीथिन लगाकर आप अपने अन्य काम भी कर सकते हैं. करीब आधे घंटे बाद आप बालों को धो लें. अगर आप शैम्पू करना चाहें तो करें अगर नहीं करना चाहते तो भी आपके बाल चमकदार, रेशमी और मजबूत दिखेंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Mann Ki Baat: महाकुंभ से लेकर ISRO तक...PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा?