Fashion Face Off: लोहड़ी के दिन हम सभी को तैयार होने का बहुत शौक होता है. सुंदर रंगों में खुद को सजाने में जो लुत्फ है वो किसी और चीज में कहां. अच्छा बताइए अगर आपको यलो शरारा पहनना हो तो आप किसके जैसा पहनना चाहेंगी- कटरीना, अनन्या या आलिया? यूं तो तीनों ही बेहद स्टाइलिश हैं और इस शरारा में क्लासी लग रही हैं लेकिन किसी एक के लुक ने बाकी दो को मात तो जरूर दी होगी. एक काम करते् हैं तीनों के इस यलो शरारा फैशन फेस-ऑफ में देखते हैं कि किसका लुक है बेस्ट.
अनन्या पांडेअनन्या ने ये इस खूबसूरत शरारा एक शादी में पहना था. ये डीप नेक का शरारा यलो के शेड का है और इसपर अनन्या ने बेहद हल्का मेकअप किया है. माथे पर मांग टीका और ब्रेडेड हेयरस्टाइल से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया.
फुल स्लीव्स का ये शरारा अनन्या ने हाल ही में पहना था. इस शरारे में यलो के साथ वाइट कलर से एंम्ब्रोइडरी हो रखी है. कैजुअल मेकअप के साथ कटरीना ने अपने बालों को खुला रखा है.
आलिया का ये शरारा यलो और गोल्डन के शेड में है. उन्होंने ब्रेडेड चोटी और लाइट मेकअप किया है. इस शरारा के ऊपर कुर्ती है जो फुल स्लीव्ड है. काली बिंदी के और नेलपेंट के सात आलिया ने अपना लुक पूरा किया है.
आपको इन एक्ट्रेसेस में से जिसका शरारा लुक सबसे ज्यादा पसंद आया उसे ट्राई जरूर करें.