Deepika Padukone और आलिया भट्ट ने पहना हूबहू वाइट केप्ड सूट, किसके लुक्स ने जीता फैंस का दिल, देखें Photos 

Fashion Face Off: हाल ही में दोहा पहुंची आलिया जिस वाइट केप्ड सूट को पहनें नजर आ रही हैं कुछ समय पहले दीपिका ने भी यही आउटफिट पहना था. फोटो देखें और बताएं आपको किसका लुक आया पसंद. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Alia Bhatt और दीपिका पादुकोण में से किसने मारी फैशन की बाजी. 
Insta/deepikapadukone

Fashion Face Off: हाल ही में आलिया भट्ट दोहा, कतर पहुंची जहां उन्होंने दोहा जूलरी और वौचेस की प्रदर्शिनी का उद्घाटन किया. इस समारोह में आलिया (Alia Bhatt) बिना किसी दोराय बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, लेकिन जिस चीज ने लोगों की नजरें खींची वह था आलिया का आउटफिट. आलिया जिस वाइट केप्ड सूट (White Caped Suit) को पहनें नजर आईं वही दीपिका पादुकोण ने भी कुछ समय पहले पहना था. हालांकि, आलिया का लुक दीपिका (Deepika Padukone) से थोड़ा हटकर जरूर है पर कई हद तक मेल खा रहा है. यह पैंटसूट डिजाइनर हरिथ हाशिम के लेबल का है. इसका ब्लेजर जमीन से लगते हुए केप की तरह है और इसके लंबे स्लीव्स हैं. शरीर पर फिट लुक देता हुआ यह पैंट सूट आगे से बटन लगाने वाला है और इसकी नैकलाइन प्लंज है.

आलिया ने अपने लुक को मिनिमल रखते हुए लाइट ग्लॉसी कोरल पिंक शेड की लिपस्टिक, ब्लश और आई शैडो के साथ न्यूड मेकअप (Makeup) किया है, साथ ही सिल्वर जूलरी कैरी की है. बालों को मेसी पोनी में बांधते हुए उन्होंने अपने पूरे लुक को सादा रखा है. इसके अलावा आलिया ने हाई हील्स, रिंग्स, डाइमंड नैकलेस और डाइमंड इयररिंग्स को एक्सेसरी में चुना है. 

दीपिका (Deepika Padukone) के लुक की बात करें तो वे 2019 में ऐसा ही वाइट पैंटसूट पहन चुकी हैं. दीपिका के इस लुक को शलीना नथानी ने स्टाइल किया था. दीपिका ने अपने इस केप वाले ब्लेजर और वाइट पैट्स के साथ ढीला बंधा लो बन बनाया था. डाइमंड इयररिंग्स, रिंग्स, न्यूड लिप शेड और स्मोकी आई लुक को दीपिका ने अपना लुक पूरा करने के लिए चुना. एक्सेसरी में दीपिका ने किसी नैकलेस को कैरी नहीं किया है, इसके अलावा आलिया और दीपिका के लुक में कम ही अंतर है. 

Advertisement

आलिया ने एक और वाइट ब्लेजर लुक को चुना था लेकिन इसमें आलिया के आउटफिट का डिजाइन, स्टाइलिंग और हेयर-मेकअप सबकुछ बेहद अलग नजर आया. आलिया ने हाफ बन बनाया था और वे कानों में गोल्ड हूप्स पहने दिखी थीं. वहीं, इस आउटफिट की नैकलाइन कोर्सेट स्टाइल की थी. 

Advertisement

'जयेशभाई जोरदार' के लिए YRF स्टूडियो में रणवीर सिंह के लिए फुल सर्कल

Featured Video Of The Day
Jaipur LPG Gas Cylinder Blast: धमाकों से गूंजा Jaipur-Ajmer Highway, भागते लोग और चीख पुकार
Topics mentioned in this article