दादी-नानी लंबे, काले और घने बालों के लिए बनाती थी घर पर यह पाउडर, हफ्ते में एक बार लगाने पर दिख जाता था असर, जानें बनाने का तरीका

Hair Care: मॉनसून में बाल टूट रहे हैं और बढ़ नहीं रहे हैं तो दादी-नानी का यह पाउडर घर पर बना लें. बाल बढ़ने लगेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बालों को लंबा और घना बनाएगा ये होममेड पाउडर, जानें इस बनाने का तरीका.

Hair Care Tips: कमजोर और टूटते बाल (hair care)आजकल हर किसी की चिंता का कारण बन गए हैं. बढ़ता प्रदूषण और असंतुलित डाइट के चलते बालों को लगातार नुकसान पहुंच रहा है और इसलिए बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. कई बार सही पोषण न मिलने पर गिरते और टूटते बालों के साथ साथ दोमुंहे बाल भी परेशानी का सबब बन जाते हैं. ऐसे में बालों की सही ग्रोथ नहीं हो पाती और कमजोर बार कंघी करने के साथ ही हाथ में आ जाते हैं. आयुर्वेद में बालों की अच्छी ग्रोथ और लंबाई के लिए रीठा और शिकाकाई लगाने की सलाह दी जाती है. आप घर पर ही रीठा और शिकाकाई का पाउडर बनाकर बालों को अच्छी ग्रोथ दे सकते हैं. चलिए आज आपको रीठा और शिकाकाई का पाउडर (Reetha and Shikakai Powder) बनाने का तरीका बताते हैं.

कम उम्र में स्किन ढीली होकर लटक गई है तो ये 5 योगासन सुबह के समय करें, चेहरे पर आएगी कसावट और उम्र दिखेगी कम

Photo Credit: iStock

रीठा और शिकाकाई पाउडर बनाने के लिए चाहिए  ingredients to make Reetha and Shikakai Powder



पंसारी की दुकान से आपको रीठा और शिकाकाई मिल जाएगा.आजकल ये दोनों चीजें पाउडर में भी मिल रही हैं. आपको इसका पाउडर लेकर आना है. इसके अलावा आपको आंवला पाउडर की जरूरत पड़ेगी . नीम के पेड़ से नीम की पत्तियां तोड़ लीजिए और उसको सुखाकर स्टोर कर लीजिए.

Advertisement



बालों के लिए रीठा और शिकाकाई पाउडर बनाने और लगाने का तरीका  how to make to make Reetha and Shikakai Powder



एक बाउल में रीठा, शिकाकाई और आंवला पाउडर लेना होगा. इनको आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए. नीम की सूखी पत्तियों को मिक्सी में डालकर इसका पाउडर बना लीजिए. अब बाउल में नीम के पाउडर को भी बाकी पाउडर के साथ मिक्स कर लीजिए. अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इस पाउडर को किसी कंटेनर में स्टोर करके रख लीजिए. जब भी आपको सिर पर इसे लगाना है तो इसी कंटेनर से निकाल कर यूज कर लीजिए. इसे यूज करने के तरीका भी आसान है. जब भी आपको इसे यूज करना है तो तीन चम्मच पाउडर एक बाउल में लेकर इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और इसे पतला घोल बना लीजिए. अब सिर धोने के बाद उसे सुखा लीजिए और ब्रश की मदद से इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगा लीजिए. इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाने के बाद आपको आधा घंटा वेट करना है और सिर को शॉवर कैप की मदद से कवर कर लीजिए. आधा घंटा बाद बालों को माइल्ड शैंपू की मदद से वॉश कर लीजिए. आपके बाल स्मूथ और सिल्की तो होंगे ही, साथ ही इनकी शानदार ग्रोथ के भी चांस बढ़ जाएंगे.

Advertisement
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी