बाजार की क्रीम छोड़िए सर्दी में घी लगाइए इन 4 तरह से, चेहरा करेगा ग्लो और स्किन बनेगी मुलायम

सर्दियों में हवा में मॉइश्चर की कमी होने से हमारी त्वचा और होंठ ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में घी का इस्तेमाल एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
चेहरे पर घी लगाने के जानिए फायदे यहां पर.

Ghee For Skin Care: ठंड का मौसम आते ही हमें अपनी स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है. सर्दियों में हवा में मॉइश्चर की कमी होने से हमारी त्वचा और होंठ ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में घी का इस्तेमाल एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यह हेल्दी फैट से भरपूर होता है और आपकी त्वचा को नमी और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. आइए जानते हैं घी के फायदों के बारे में और इसे किस तरह से इस्तेमाल करना है.

सर्दियों में नाश्ते में खाइए लाल फल का चिला, आपके स्किन पर बना रहेगा निखार और कसाव, यहां जानिए रेसिपी

1. मॉइस्चराइज़र (Moisturizer)

घी को सूखी त्वचा के लिए मॉइस्चराइज़र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. सर्दियों में इसे लगाने से त्वचा में नमी बरकरार रहती है, जिससे ड्राइनेस कम होती है और त्वचा मुलायम बनी रहती है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा में होने वाले संक्रमण के खतरे को कम करती हैं. आपकी त्वचा इसे आसानी से सोख लेती है. 

2. एंटी-एजिंग गुण (Anti-aging)

घी में विटामिन ए, डी, ई और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी बनाए रखने में मदद करते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा ढीली नहीं पड़ती और प्राकृतिक ग्लो बना रहता है.

3. त्वचा में बना रहता है प्राकृतिक ग्लो (Natural Glow)

घी में ओमेगा 3 फैटी एसिड और कई महत्वपूर्ण विटामिन होते हैं, जो त्वचा के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. इसे डाइट में शामिल करने के साथ ही त्वचा पर लगाने से बाहरी परत मुलायम और ग्लोइंग नजर आती है.

4. त्वचा को आराम प्रदान करे (Soothing Effects)

घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड की भरपूर मात्रा होती है. इसे त्वचा पर लगाने से सूजन और चकत्ते कम होते हैं. यह आपकी स्किन में सूजन को कम करके उसे क्रिस्टल की तरह साफ रखता है.

Advertisement

5. होंठों को मुलायम बनाए (Soft Lips)

सर्दियों में होंठ रूखे हो जाते हैं. इस समस्या को हल करने के लिए रोजाना अपने होंठों पर घी लगाकर मसाज करें. इससे आपके होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी नजर आते हैं.

Photo Credit: Pexels

6. आंखों के नीचे काले घेरों को कम कर देता है (Dark Circles)

घी आंखों के लिए भी फायदेमंद है. रात को आंखों के कोमल हिस्से पर घी की पतली परत लगाकर छोड़ दें. इसके नियमित इस्तेमाल से काले घेरे कम होते हैं और आंखें चमकदार नजर आती हैं.

Advertisement

7. टॉक्सिंस को रिमूव करें (Help Remove Toxins)

घी में मौजूद पोषक तत्व इसे बॉडी डिटॉक्स के लिए खास बनाते हैं. यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है, जिससे शरीर में टॉक्सिंस नहीं बनते.

घी का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Ghee)

1. सीधे त्वचा पर घी अप्लाई करें

रात को सोने से पहले त्वचा पर घी लगाएं. अगली सुबह आपकी त्वचा मॉइश्चराइज्ड और ग्लोइंग नजर आएगी.

2. घी और हल्दी (Ghee and Turmeric)

घी और हल्दी का कंबीनेशन त्वचा में नमी बरकरार रखता है और संक्रमण से बचाता है.

3. घी और आटे का कॉम्बिनेशन (Ghee and Flour)

घी आपकी त्वचा की पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है. इसे बेसन के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से यह और अधिक प्रभावी होता है.

Advertisement

4. घी और पानी (Ghee and Water)

घी और पानी का कॉम्बिनेशन क्रीमी टेक्सचर बनाता है. इसे त्वचा पर मसाज करने से स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आती है.

इन तरीकों से आप सर्दियों में घी का उपयोग करके अपनी त्वचा को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Election 2024: जनता ने किन मुद्दों पर किया मतदान? समझिए
Topics mentioned in this article