घर पर करते हैं हेयर कलर और डाई तो एक्सपर्ट जावेद हबीब के ये नुस्खे जान लीजिए वरना हो जाएंगे सारे हेयर खराब

Jawed Habib Hair colour Tips : घर पर करते हैं हेयर कलर और डाई तो एक बार हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब की भी बात सुन लीजिए, इससे आपके बाल खराब होने से बच जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Jawed habib hair tips in hindi : हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीस जानते हैं घर पर हेयर कलर और डाई करते समय किन बातों का ध्यान रखें.

Jawed habib hair tips : बालों को पार्लर में डाई कराना काफी महंगा पड़ता है. ऐसे में बहुत से लोग घर में हेयर डाई (Home hair dye) करना पसंद करते हैं. हालांकि को हेयर डाई या कलर को यूज करते समय कुछ सावधानियां रखने की जरूरत होती है वरना बालों को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है. हेयर एक्टपर्ट जावेद हबीब (Javed Habib) से सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसे टिप्स (Tips for hair dye) शेयर किए है जिन्हें फॉलों कर आप घर में बाल कलर करने के साथ साथ उन्हें शेफ भी रख सकते हैं. 

डाई से पहले करें हेयर वॉश

बालों को पसंदीदा कलर में डाई करने से पहले वॉश करना जरूरी होता है. अच्छा होगा अगर हेयर वॉश से पहले गुनगुने ऑयल से हेड मसाज कर लिया जाए. बालों को वॉश करने से उस पर अच्छे से कलर चढ़ता है और लंबे समय तक टिका रहता है.

सफेद कपड़े हो गए हैं पीले तो बस एक चुटकी यह चीज पानी में मिलाकर डूबो दीजिए, एकदम चांदी से चमकने लगेंगे Clothes

डाई को ज्यादा देर लगा न रहने दें

हर ब्रांड के हेयर कलर और डाई पर जरूर यह लिखा होता है कि उसे कितनी देर के लिए अप्लाई करना है. हेयर कलर करते समय जरूर इसका पालन करना चाहिए. ज्यादा देर तक अप्लाई करने से बालो को नुकसान पहुंच सकता है.

कलर अप्लाई में कंजूसी न करें

बालों को अच्छे से कलर करना चाहिए. कलर लगाने में कंजूसी से बालों पर ठीक से कलर नहीं चढ़ेगा. डाई से बाल पूरी तरह कवर हो जाने चाहिए. इससे एक जैसी कलर टोन मिलेगी. कलर लगाने में कंजूसी के कारण कहीं गहरा तो कहीं हल्का रंग आ सकता है.

जरूर करें कंडीशन

कलर अप्लाई करने के कारण स्कैल्प के पोर्स ओपन हो जाते हैं. इससे बालों के डैमेज और ड्राई होने का खतरा होता है. कलर को वॉश करने के बाद बालों पर कंडीशनर जरूर अप्लाई करना चाहिए. इससे कलर को ज्यादा दिन टिकने में भी मदद मिलती है.

Advertisement

Photo Credit: iStock

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
जल्द शुरू होगा BJP का 'संविधान गौरव अभियान', अनुसूचित जातियों तक पहुंचने की खास पहल | Breaking
Topics mentioned in this article