Eid Al-Adha 2021: खुशियों का त्योहार बकरीद (Bakrid 2021) एक बार फिर दस्तक देने वाला है. बकरीद में कुछ ही दिन बाकी हैं. हर बार की तरह इस बार भी लोग बकरीद को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इस खास दिन सबसे खास दिखना चाहते हैं. खासकर महिलाएं और लड़कियां पहले से ही अपने ईद के कपड़ों और लुक को लेकर खास तैयारी शुरू कर देती हैं. लेकिन अगर आप कंफ्यूज़ हैं कि इस बार ईद पर किस तरह का लुक कैरी किया जाए, तो हम आपको कुछ सेलेब्स के लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ट्राई करके ईद पर सबसे ज्यादा खास और स्टाइलिश दिख सकती हैं.
1. हिना खान
हिना खान टीवी इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. हिना खान वेस्टर्न कपड़ों के साथ अक्सर ही एथनिक आउटफिट में भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनका फैशन सेंस खूब पसंद आता है. ईद पर कैरी करने के लिए हिना खान का ये लुक काफी परफेक्ट है. इस ईद आप भी इस तरह का सूट पहनकर न्यूड मेकअप के साथ सबसे खास दिख सकती हैं.
2. आमना शरीफ
गर्मी और बरसात के मौसम में हल्के रंग के कपड़े सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. आप भी इस ईद आमना शरीफ की तरह व्हाइट या हल्के रंग का शरारा सूट पहन सकती हैं. शरारा सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. आप सूट के साथ मैचिंग ईयर रिंग पहनकर अपनी लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.
3. गौहर खान
हम में से कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें डार्क कलर पसंद होते हैं. अगर आप इस ईद कुछ रंगीन और चटख-मटख वाले कपड़े पहनना चाहती हैं तो आप गौहर खान के जैसा इस तरह का आउटफिट पहन सकती हैं. लहंगे के साथ लॉन्ग कुर्ती और उसपर मैचिंग दुपट्टा हमेशा से महिलाओं का फेवरेट रहा है.
4. सोफी चौधरी
इस ईद पर अगर आप अपनी लुक को सिंपल और क्लासी रखना चाहते हैं तो इस तरह का स्टाइलिश सूट पहन सकती हैं. अपनी लुक को आप ईयर रिंग्स और खुले बालों के साथ कंप्लीट कर सकती हैं. यकीनन इस लुक में आप बहुत खूबसूरत लगेंगी.
5. अदिति राव हैदरी
इस ईद थोड़ा अलग दिखने के लिए आप ईद पर एक खूबसूरत अनारकली सूट भी पहन सकती हैं. अनारकली सूट के साथ आप लाइट मेकअप, एक प्यारी सी छोटी सी बिंदी और मैचिंग ईयर रिंग के साथ खास लुक पा सकती हैं.