चश्मा पहनने से नाक पर पड़ गए हैं निशान तो अपनाएं ये आसान से घरेलू नुस्खे

अक्सर लोगों को काफी देर तक चश्मा पहनने के कारण नाक पर काले निशान (Black spots) पड़ने की शिकायत रहती है, इससे छुटकारा पाने के लिए आप ये घरेलू उपाय आजमा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
चश्मा पहनने से पड़ गए हैं नाक पर काले धब्बे, अपनाएं ये घरेलू उपाय
नई दिल्ली:

आजकल लोग हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप आधारित है. टेक्नोलॉजी के इस दौर में हर चीज आज आपके हाथों में है यानि मोबाइल पर एक क्लिक में हर चीज ऑर्डर या फिर अपनी बनाई जा सकती है. फिर चाहें कोई ख़बर हो, शॉपिंग हो या खाना ऑर्डर करना हो. ऑफिस के काम से लेकर ऑनलाइन क्लास (Online class) तक आज हर चीज आसानी से स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप पर हो जाती है, लेकिन इसके कारण आपकी आंखों पर ज्यादा दवाब पड़ता है. आज आपको अपने चारों तरफ ज्यादातर लोग चश्मा पहने हुए दिखाई दे जाएंगे. वहीं, काफी देर तक चश्मा पहनने के कारण कई लोगों को नाक पर काले निशान (Black spots) पड़ने की शिकायत रहती है, जो देखने में बेहद खराब लगते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आप हमारे द्वारा बताये जा रहे घरेलू उपाय आजमा सकते हैं.

नाक पर हैं काले धब्बे, अपनाएं ये घरेलू उपाय 

इन घरेलू नुस्खों (Home Remedy) की मदद से काले धब्बों को कहें बाय-बाय

  • चश्मे के निशान से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का उपयोग कर सकते हैं. एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण से भरपूर शहद त्वचा पर पड़ने वाले निशान को दूर करने में मदद करता है.
  • चश्मे के कारण पड़ने वाले निशान को दूर के लिए आप ताजे संतरे के छिलके का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप संतरे के छिलके को पीसकर इसमें हल्का सा दूध मिला लें और निशान वाली जगह पर हल्के हाथों मालिश करें. एंटीसेप्टिक और हीलिंग का गुण होने के कारण यह नाक पर पड़ने वाले निशान को गायब कर सकता है.
  • एक्सफोलिएशन गुण से भरपूर टमाटर डेड स्किन को निकालने में मदद करता है. टमाटर का पेस्ट बनाकर इसे चश्मे के कारण बने हुए निशान पर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको इसका रिजल्ट देखने को मिल जाएगा.
  • आलू एक ऐसी सब्जी है, जो हर घर में मिल जाएगी. आलू के रस का उपयोग करके आसानी से आप चश्मे के निशान से छुटकारा पाया जा सकता है. कच्चे आलू को घिसने के बाद इसका रस निकाल लें. कुछ देर तक आलू के रस को धब्बों पर लगाकर रखें. कुछ ही दिनों में नाक के काले धब्बे दूर हो जाएंगे. 
  • ऐलोवेरा त्वचा और बालों दोनों के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है. बाजार में भी ऐलोवेरा जैल मिल जाता है, लेकिन आप घर पर ही ऐलोवेरा की पत्ती को बीच से काटकर उसके गूदे का पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अच्छी तरह से नाक पर बने हुए निशान पर लगाकर हल्के हाथों मसाज करें. कुछ ही दिनों में इसके उपयोग से आपके नाक के काले धब्बे दूर हो जाएंगे. इसके अलावा आप इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं. 
Featured Video Of The Day
Assam: 300 फीट गहरे कोयला खदान में फंसे मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Topics mentioned in this article