क्या आपका भी नॉन स्टिक पैन जल्दी खराब हो जाता है, अपनाएं ये टिप्स

खाना बनाने में नॉन स्टिक पैन जितना आसान है उसका रखरखाव भी आपको उतने ही ध्यान से करने की जरूरत होती है. आप इन्हें स्टील के बर्तनों की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते. नॉन स्टिक के रखरखाव में जरा सी भी लापरवाही इसे जल्दी खराब कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ऐसे टिप्स जिनसे आप अपने नॉनस्टिक को लंबे समय तक यूज़ कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

नॉन स्टिक कुकवेयर अब हर घर की जरूरत बन गए हैं. हो भी क्यों ना, नॉन स्टिक कुकवेयर में खाना बहुत ही आसानी से और हेल्दी बनता है. नॉन स्टिक में बहुत ही कम तेल के साथ आप बहुत ही टेस्टी खाना बना सकते हैं. खाना बनाने में नॉन स्टिक पैन जितना आसान है उसका रखरखाव भी आपको उतने ही ध्यान से करने की जरूरत होती है. आप इन्हें स्टील के बर्तनों की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते. नॉन स्टिक के रखरखाव में जरा सी भी लापरवाही इसे जल्दी खराब कर सकती है. अगर आपके नॉन स्टिक बर्तन भी जल्दी खराब हो जाते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप अपने नॉनस्टिक को लंबे समय तक यूज़ कर सकते हैं.

लंबे समय तक ना रखें गर्म खाना

ज्यादातर लोग खाना बनाने के बाद पैन या कड़ाई में ही खाना रख कर छोड़ देते हैं. कढ़ाई में तो ठीक है लेकिन नॉन स्टिक पैन में ज्यादा देर तक बना हुआ खाना ना रखें. ऐसा करने से आपका नॉन स्टिक पैन जल्दी खराब हो सकता है. इसके बजाय आप अपने खाने को स्टोर करने के लिए डोंगे या कंटेनर का इस्तेमाल करें. ज्यादा देर तक अगर आप नॉन स्टिक पैन में खाना छोड़ेंगे तो उससे खाने का स्वाद भी बदल जाएगा और आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है.

सॉफ्ट डिटर्जेंट का करें यूज

नॉन स्टिक पैन की साफ सफाई के वक्त खास ध्यान देने की जरूरत होती है. इस बात का हमेशा ख्याल रखें की पैन को साफ करने के लिए सॉफ्ट डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें. डिशवॉशर डिटर्जेंट, ब्लीच और दूसरे क्लीनर हार्ड होते हैं और ये क्लीनर नॉनस्टिक कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Advertisement

हीट का रखें ख्याल

नॉन स्टिक पैन में कुकिंग करते वक्त हीट का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. खाना बनाते वक्त आंच को ज्यादा तेज ना करें बल्कि मीडियम आंच में खाना पकाएं. ज्यादा हीट नॉन स्टिक पैन के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है. अगर खाना बनाने के बाद आपका पैन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है तो उसे एकदम से ठंडा करने की कोशिश ना करें. इससे आपका नॉन स्टिक पैन जल्दी खराब हो सकता है.

Advertisement

चिकनाई को तुरंत करें साफ

अगर आपने अपने नॉन स्टिक पैन में कोई ऑइली फूड बनाया है या फिर चीला, डोसा या पराठा बनाया है तो फिर ज्यादा देर तक बिना साफ किए पैन ना रखें. खाना बनाने के तुरंत बाद ही नॉन स्टिक पैन को क्लीन करें. पैन में लंबे समय तक चिकनाई लगी रहने से ये चिकनाई कोटिंग पर जम जाती है. बाद में आप अपने नॉन स्टिक पैन को कितना भी रगड़ रगड़ कर साफ़ कर लें चिकनाई नहीं छूटती. इसलिए कोई भी चिकनाहट वाला खाना बनाने के बाद अपना नॉन स्टिक पैन तुरंत साफ करने की आदत डालें.

Advertisement

मेटल स्टील के चम्मच का ना करें यूज

आमतौर पर सब्जी बनाते वक्त हम मेटल या स्टील की कलछी या चम्मच का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब आप नॉन स्टिक बर्तन में कुछ पका रहे हों तो स्टील की चम्मच का बिल्कुल इस्तेमाल ना करें. ये आपके नॉन स्टिक पैन की कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकता है. इसकी जगह आप नॉन स्टिक पैन के लिए लकड़ी, रबर, सिलीकॉन या प्लास्टिक से बने बर्तनों का यूज कर सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी Kyiv में NDTV Reporter | NDTV Ground Report | Warzone