एलोवेरा के फायदे तो बहुत सुने होंगे अब नुकसान भी जान लें, स्किन एलर्जी भी हो सकती है...

कुछ कंडिशन्स ऐसी हैं जिसमें एलोवेरा का सेवन करना घातक भी साबित हो सकता है. इसलिए, इस औषधि का उपयोग ऐसे करें कि ये आपके लिए फायदेमंद ही साबित हो, आपको एलो वेरा का यूज करते समय ये सावधानी जरूर रखें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
स्किन एलर्जी के दौरान एलोवेरा का उपयोग बिल्ल न करें.
नई दिल्ली:

एलोवेरा के फायदे सुन सुनकर तो शायद आप थक चुके होंगे. आप में से बहुत लोग ऐसे भी होंगे जो कई परेशानियों में एलोवेरा का सेवन करना पसंद भी करते होंगे. पर यूं आंख मूंद कर इसपर भरोसा करने से पहले जान लें कि इसके कई नुकसान भी हैं. कुछ कंडिशन्स ऐसी हैं जिसमें एलोवेरा का सेवन करना घातक भी साबित हो सकता है. इसलिए, इस औषधि का उपयोग ऐसे करें कि ये आपके लिए फायदेमंद ही साबित हो, आपको कोई नुकसान न पहुंचाए. यहां जानिए वो परिस्थितियां जिसमें एलोवेरा का सेवन या उपयोग आपके लिए हानिकारक हो सकता है.

Photo Credit: iStock

ब्लड प्रेशर घटने पर

अगर आपका ब्लड प्रेशर लो रहता है तो एलोवेरा के इस्तेमाल से पहले जरा चौकन्ने रहें. क्योंकि, एलोवेरा ब्लड प्रेशर को घटाता है. ऐसे में ये हाई ब्लड प्रेशर में तो फायदेमंद हो सकता है पर लो ब्लड प्रेशर में मुसीबत बन सकता है. अगर आपका भी ब्लडप्रेशर फ्लकचुएट करता है तो यही बेहतर होगा कि एलोवेरा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह ले लें.

गैस होने पर

गैस की तकलीफ के दौरान एलोवेरा जूस पीकर आप अपनी मुश्किलें और बढ़ा सकते हैं. एलोवेरा से गैस की समस्या बढ़ सकती है. इसलिए गैस होने पर एलोवेरा से दूर रहना ही बेहतर है.

Advertisement

शुगर पेशेंट रखें ध्यान

एलोवेरा वैसे तो शुगर घटाने वाला तत्व माना जाता है. पर इसके ज्यादा इस्तेमाल से इलेक्ट्रॉलिटिक इम्बैलेंस हो सकता है. इसलिए शुगर पेशेंट अगर इसे फायदेमंद समझकर सेवन कर रहें हों तो संतुलन बनाए रखना न भूलें.

Advertisement

दिल के रोग

दिल से संबंधित रोग होने पर भी एलोवेरा से बिलकुल दिल न लगाएं. एलोवेरा की वजह से पोटेशियम की मात्रा कम हो जाती है. जिससे दिल की धड़कन अनियमित हो सकती हैं.

Advertisement

स्किन एलर्जी

वैसे तो एलोवेरा स्किन के लिए  बहुत उपयोगी मानी जाती है. पर किसी स्किन एलर्जी के दौरान इसका उपयोग बिलकुल न करें. न स्किन पर लगाने में और न ही इसका जूस पिएं. इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Advertisement

डिहाइड्रेशन या डायरिया

डिहाइड्रेशन या डायरिया, इनदोनों ही स्थितियों में एलोवेरा का उपयोग खतरनाक हो सकता है. एलोवेरा जेल खाना या इसका जूस पीना दोनों तकलीफों को और बढ़ा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका