यूजर ने लिंक्डइन पर शेयर किया रेस्टोरेंट और zomato का बिल, कहा जोमैटो ने छूट के बाद भी वसूले 178 रुपए ज्यादा

zomato bill and offline bill : लिंक्डइन पर एक यूजर ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें Zomato order bill और ऑफलाइन ऑर्डर बिल हैं. जिसमें यूजर ने बताया कि उसे सेम ऑर्डर ऑनलाइन मंगाना महंगा पड़ा और Zomato ने सेम ऑर्डर पर वसूले 178 रुपये ज्यादा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लिंक्डइन पर जोमैटो बिल और ऑफलाइन बिल को यूजर ने शेयर किया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एक यूजर ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर शेयर की अपनी आप बीती.
  • सेम ऑर्डर खाना किया, लेकिन दोनों बिल था बिल्कुल अलग.
  • यूजर के शेयर करते ही वायरल हो गई पोस्ट.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

viral story : गर्मी से हर कोई परेशान है, ऐसे में हर कोई सोचता है कि बाहर घूमने के बजाय अच्छा है कि पार्टी घर पर ही कर ली जाए. तभी तो हर कोई ऑनलाइन यानी डिजिटलीकरण को प्रिफरेंस देने लगा है. वैसे भी ये बहुत ही सुविधाजनक है. सच तो ये है कि अब एक मोबाइल से आप खाने से लेकर आप दवा, सब्जी, राशन वगैरह कुछ भी मंगा सकते हैं. वह भी एक क्लिक पर. यही वजह है कि आज के समय में हर कोई ऑनलाइन ऑर्डर को ही प्रिफरेंस देने लगा है. ऑनलाइन पर भारी डिस्काउंट भी मिलता है. ना जाने का झंझट और भारी छूट मिलने के कारण हर कोई ऑनलाइन ऑर्डर (Online Food Order)ज्यादा करने लगा है. अब तो आपको अपने घर पर ढाबे तक जाने का इंतजार भी नहीं रहता है. 


सच तो ये है कि Zomato, Swiggy जैसे प्लेटफॉर्म ने आपके घर खाना पहुंचाने का काम बहुत ही आसान कर दिया है. ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर आपको तरह-तरह के ऑफर भी देते रहते हैं.  वैसे एक सच ये भी है कि यह आपको कितना फायदा पहुंचा रहे हैं. यह तो खुद कस्टमर भी नहीं जान सकता है, लेकिन हाल में एक मामला आया है, इसे जानकर आप जैसे लाखों कस्टमर चौंक जाएंगे. दरअसल एक कस्टमर ने अपनी आप बीती सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे शेयर करते ही हर व्यक्ति जो Zomato और  Swiggy से खाना मंगाता है वह इस पर अपनी प्रतिक्रिया कर रहा है. दरअसल, जोमैटो के ऑफर के बाद भी यूजर यानी कस्टमर को ऑनलाइन खाना मंगाने पर ऑफलाइन ऑर्डर की तुलना में ज्यादा पैसे देने पड़ गए.

Featured Video Of The Day
Gonda Road Accident: नहर में पलटी Bolero, 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत | UP Latest news in Hindi
Topics mentioned in this article