viral story : गर्मी से हर कोई परेशान है, ऐसे में हर कोई सोचता है कि बाहर घूमने के बजाय अच्छा है कि पार्टी घर पर ही कर ली जाए. तभी तो हर कोई ऑनलाइन यानी डिजिटलीकरण को प्रिफरेंस देने लगा है. वैसे भी ये बहुत ही सुविधाजनक है. सच तो ये है कि अब एक मोबाइल से आप खाने से लेकर आप दवा, सब्जी, राशन वगैरह कुछ भी मंगा सकते हैं. वह भी एक क्लिक पर. यही वजह है कि आज के समय में हर कोई ऑनलाइन ऑर्डर को ही प्रिफरेंस देने लगा है. ऑनलाइन पर भारी डिस्काउंट भी मिलता है. ना जाने का झंझट और भारी छूट मिलने के कारण हर कोई ऑनलाइन ऑर्डर (Online Food Order)ज्यादा करने लगा है. अब तो आपको अपने घर पर ढाबे तक जाने का इंतजार भी नहीं रहता है.
सच तो ये है कि Zomato, Swiggy जैसे प्लेटफॉर्म ने आपके घर खाना पहुंचाने का काम बहुत ही आसान कर दिया है. ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर आपको तरह-तरह के ऑफर भी देते रहते हैं. वैसे एक सच ये भी है कि यह आपको कितना फायदा पहुंचा रहे हैं. यह तो खुद कस्टमर भी नहीं जान सकता है, लेकिन हाल में एक मामला आया है, इसे जानकर आप जैसे लाखों कस्टमर चौंक जाएंगे. दरअसल एक कस्टमर ने अपनी आप बीती सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे शेयर करते ही हर व्यक्ति जो Zomato और Swiggy से खाना मंगाता है वह इस पर अपनी प्रतिक्रिया कर रहा है. दरअसल, जोमैटो के ऑफर के बाद भी यूजर यानी कस्टमर को ऑनलाइन खाना मंगाने पर ऑफलाइन ऑर्डर की तुलना में ज्यादा पैसे देने पड़ गए.