Curd Face Pack : चेहरे पर लगाएं सिर्फ 2 चम्मच दही, फिर देखें फायदे, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

सिर्फ 2 चम्मच दही फेस पर लगाने से कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. इसलिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में दही को जरूर शामिल कर लेना चाहिए. लेकिन इससे पहले जान लें दही को फेस पर लगाने के फायदे और लगाने का सही तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नॉर्मल या ड्राई स्किन वाले लोग दही और शहद का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं.
नई द‍िल्‍ली:

Curd Benefits for face: अगर आप हेल्दी रहने के साथ अपनी स्किन को खूबसूरत और जवां बनाए रखना चाहते हैं. तो, दही खाएं और चेहरे पर भी लगाएं. क्योंकि दही जितना खाने में सेहतमंद होता है उतना ही स्किन के लिए भी अच्छा होता है. फिर चाहें वो ऑयली स्किन हो या ड्राई. ये सभी प्रकार की स्किन के लिए फायदेमंद होता है. सिर्फ 2 चम्मच दही फेस पर लगाने से कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. इसलिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में दही को जरूर शामिल कर लेना चाहिए. लेकिन इससे पहले जान लें दही को फेस पर लगाने के फायदे और लगाने का सही तरीका.  

दही फेस पर लगाने के फायदे (Curd Benefits on Face)

दरअसल दही में एक प्रकार का AHA (Alpha Hydroxy Acid) लैक्टिक एसिड पाया जाता है. जो चेहरे के पिंपल्स, इंफ्लामेशन दूर करने और नयी कोशिकाएं बनाने का काम करता है. लैक्टिक एसिड कई तरह के नॉन-प्रिस्क्रिप्शन एक्ने उत्पादों में यूज किया जाता है. इसके अलावा चेहरे पर दही लगाने से कई और फायदे (Curd Benefits for face) हैं जैसे-  

  • मुहांसों को होने से रोकना और उन्हें कम करता है.
  • चेहरे पर मुंहासों से हुए निशानों दूर कर देता है.
  • दही लगाने से बड़े रोम छिद्र छोटे हो जाते हैं.
  • चेहरे की झुर्रियों को खत्म करता है.
  • दही स्किन को धूप से होने डैमेज से बचाता है.
  • दही स्किन टोन सही करने में मदद करता है.
  • स्किन सॉफ्ट और मुलायम बनाता है.
  • आंखों के डार्क सर्कल भी कम करता है.
  • Photo Credit: Pexels

दही चेहरे पर कैसे लगाएं (How to use curd on face)
अगर आपके चेहरे पर मुंहासे, झुर्रियां या बढ़ती उम्र के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इससे बचाव के लिए आप 10 मिनट के लिए 2 चम्मच दही सीधा अपने फेस पर लगा सकते हैं. इसके अलावा दही को आप कई फेस पैक (Different Curd Face Pack) के जरिए फेस पर लगा सकते हैं. जैसे-
 

Advertisement

आप दही और खीरा का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. यह फेस पैक सभी स्किन टाइप के लिए ठीक होता है. नॉर्मल या ड्राई स्किन वाले लोग दही और शहद का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं. वहीं, नॉर्मल या ऑयली स्किन के लिए दही और बेसन, दही और नींबू या दही और संतरे के छिलके के पाउडर का फेस पैक अच्छा होता है. बता दें कि इन सभी फेस पैक को आप हफ्ते में एक बार यूज कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का OBC वाला प्लान बढ़ाएगा Akhilesh Yadav और Tejashwi Yadav की टेंशन? | Muqabla