जून की गर्मी में चाह‍िए कूल-कूल अहसास, तो चले जाइए इन 5 जगहों पर घूमने

Best 5 places to visit in May-June in India: मई और जून की गर्मी से हर कोई परेशान है, अगर आप इस सीजन में कोई ठंडी जगह तलाश रहे हैं, तो इन 5 जगह पर घूमने का प्‍लान बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cold places to visit in India: नैनीताल, मसूरी और धर्मशाला ये जगहें आपके लिए है सबसे परफेक्ट.
File Photo

Best cooling places : गर्मियों में सर्दी वाली जगहों पर घूमना आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है, क्योंकि इन जगहों पर सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं. गर्मी के मौसम (summer season) में लोग जमीनी जगहों पर घूमने का प्लान कम बनाते हैं, क्योंकि यहां भी आप अपने शहर की तरह ही गर्मी से परेशान हो जाएंगे. इसी लिए लोग लंबा ट्रिप प्लान करते हैं, जिसमें सफर लंबा हो, लेकिन ठंडा वातावरण (cooling atmosphere) मिले. अगर आप ऐसी ठंडक वाली जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, जो आपको कूलींग (cooling) का शानदार अहसास करवाएं, तो हम आपके लिए लाए हैं भारत के कुछ बेहतरीन ठंड वाली  जगहों के बारे में जानकारी.

बदलते मौसम में होने लगी है सांस की दिक्कतें, तो सांस रोग विशेषज्ञ की यह सलाह जान लें एक बार, दम घुटता हुआ नहीं होगा महसूस

महाराष्‍ट्र की ये हैं बेस्‍ट जगह 

माथेरान, लोनावला और खंडाला ये महाराष्ट्र की ऐसी जगहें हैं, जहां का आपको नजारा भी अच्छा लगेगा और मौसम भी. आपको ठंडक फील करवाएगा. यहां लोग दूर-दूर से इन जगहों पर घूमने आते हैं. ये जगह आपको घूमने के लिए महंगी नहीं पड़ेंगी. यहां के तीनों हिल स्टेशनों (Hill station) समुद्र की सतह से 600 से 800 मीटर की हाइट पर हैं, इसलिए यहां का मौसम गर्मी में भी कूल रहता है. आए दिन यहां बारिश होती रहती है. झमाझम बारिश में आपको यात्रा करने में मजा आएगा. ये महाराष्ट्र के बेस्ट हिल स्टेशन में से एक है.

हिमाचल और उत्तराखंड 

Photo Credit: Unsplash

नैनीताल, मसूरी और धर्मशाला ये जगहें आपके लिए हैं सबसे परफेक्ट. यहां आपको गर्मी का एहसास नहीं होगा. मई-जून (May to June) के महीनों में भी यहां का मौसम अच्छा रहता है. इस जगह को खूबसूरत बनाती है यहां कि पहाड़ी और इनमें बसे हरे-भरे पेड़, प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली और ठंडी हवा. यें सारी चीजें आपके ट्रिप को यादगार बना सकती है. यहां घूमना आपको महंगा नहीं पड़ने वाला है. ये भारत में घूमने के लिए सस्ती जगहों में से एक है.

दार्जिलिंग, गंगटोक और मनाली

Photo Credit: Unsplash

ये जगहें थोड़ी कॉस्टली हो सकती हैं, लेक‍िन आप 18 से 20 हजार रुपये में 3 दिन का ट्रि‍प आसानी से पूरा कर सकते हैं. आपको सफर करना अच्छा लगता है, लेकिन आप रखते हैं बजट (Budget) का ध्यान, तो आपको ये यात्रा बिलकुल भी महंगी नहीं पड़ने वाली. आप आसानी से पहाड़ों पर एंजॉय कर सकते हैं दिन और रात. यहां घूमने का बेस्ट महीना मई-जून है. इन 2 मंथों में आपको ठंड का अहसास भरपूर होगा.                                     प्रस्‍तुति‍ रोह‍ित कुमार 

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: चश्मा बनाते आंखों का डाक्टर कैसे बना तौकीर रजा का खास सहयोगी नफीस खान