What Is Acid Reflux: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में एसिड रिफ्लक्स (Acid Reflux Kya Hota Hai) यानी सीने में जलन और खट्टी डकार की समस्या आम होती जा रही है. गलत खानपान, तनाव, देर रात खाना और अनियमित लाइफस्टाइल इसके बड़े कारण हैं. बहुत से लोग इसे मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन बार-बार होने वाला एसिड रिफ्लक्स (Effects Of Acid Reflux) गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है. अच्छी बात ये है कि थोड़े से बदलाव जैसे सही डाइट, पर्याप्त पानी, और हेल्दी लाइफस्टाइल से इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. आइए जानते हैं एसिड रिफ्लक्स से जुड़ी अहम बातें.
एसिड रिफ्लक्स से जुड़े जरूरी सवाल (FAQs Related To Acid Reflux)
एसिड रिफ्लक्स को कैसे कम करें?
इसे कम करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी दिनचर्या और डाइट पर ध्यान दें. मसालेदार, ऑयली और तला हुआ भोजन कम करें. छोटे-छोटे मील्स खाएं और खाने के तुरंत बाद लेटने से बचें. सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले डिनर करना आदर्श माना जाता है.
एसिड रिफ्लक्स की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
डॉक्टर अक्सर एसिडिटी के लिए एंटासिड्स, H2 ब्लॉकर (जैसे रेनिटिडीन) या प्रोटॉन पंप इन्हिबिटर्स (PPI) (जैसे ओमेप्राज़ोल, पैंटोप्राज़ोल) लिखते हैं. हालांकि, दवाइयों पर लंबे समय तक निर्भर रहना सही नहीं है. सही खानपान और लाइफस्टाइल सुधार सबसे बेहतर उपाय हैं.
एसिड रिफ्लक्स कितने दिन में ठीक होता है?
हल्की समस्या कुछ दिनों में ठीक हो सकती है. लेकिन अगर ये लंबे समय से बनी हुई है तो ठीक होने में हफ्तों या महीनों भी लग सकते हैं. लगातार समस्या रहने पर डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.
एसिड रिफ्लक्स क्यों बढ़ता है?
इसके कई कारण हैं—
• ज्यादा तैलीय और मसालेदार खाना
• चाय, कॉफी और शराब का ज्यादा सेवन
• मोटापा और धूम्रपान
• देर रात भारी भोजन करना
• तनाव और अनियमित दिनचर्या
क्या पानी पीने से एसिड रिफ्लक्स कम हो सकता है?
पानी पीने से पेट का एसिड पतला हो जाता है और जलन में आराम मिलता है. हालांकि, एक बार में बहुत ज्यादा पानी पीने से बचना चाहिए.
कौन सा पेय एसिड रिफ्लक्स को कम करता है?
गुनगुना पानी, नारियल पानी, ठंडा दूध और हर्बल चाय (जैसे कैमोमाइल, अदरक) इसमें काफी फायदेमंद माने जाते हैं.
क्या केले से एसिड रिफ्लक्स होता है?
ज्यादातर लोगों के लिए केला फायदेमंद होता है क्योंकि ये पेट को शांत करता है. लेकिन कुछ लोगों को केला खाने के बाद भी जलन महसूस हो सकती है. ये पूरी तरह व्यक्ति पर निर्भर करता है.
क्या दही खाने से एसिड रिफ्लक्स बढ़ता है?
ताजा और कम खट्टा दही एसिड रिफ्लक्स में राहत देता है. जबकि बहुत खट्टा दही कुछ लोगों में परेशानी बढ़ा सकता है.
क्या एसिड रिफ्लक्स खतरनाक है?
कभी-कभार होने वाला एसिड रिफ्लक्स नुकसानदायक नहीं है. लेकिन अगर ये बार-बार हो रहा है तो ये अल्सर, इसोफैजाइटिस या गले और पेट की गंभीर बीमारियों तक का कारण बन सकता है.