Comedian Sunil Grover ने अपने दिल का ख्याल रखने के लिए डॉक्टर को कहा शुक्रिया, आप भी Valentine's Day पर इन लोगों को बोलें थैंक यू

Comedian Sunil Grover: अपने दिल की सेहत के लिए सुनील ने अपने डॉक्टर को शुक्रिया कहा, आप भी इन खास लोगों को Valentine's Day से पहले इन कारणों के लिए कहें थैंक्स.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sunil Grover ने वैलेंटाइंस डे के लिए अपने डॉक्टर को कहा शुक्रिया.
Insta/whosunilgrover

Comedian Sunil Grover: हाल ही में कोमेडियन सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई थी जिसके बाद अब वे रिकवरी कर रहे हैं. सुनील ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस और दोस्तों को अपने ठीक होने की खबर देते हुए अपने डॉक्टर को Valentine's Day से पहले उन्हें ठीक करने के लिए शुक्रिया भी कहा. सुनील ने लिखा, “एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के सभी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को मेरे दिल को वैलेंटाइन से पहले ठीक करने के लिए थैंक यू.” सुनील इससे पहले भी अपने फैंस को अपने ठीक होने के बारे में बता चुके थे.

दिल का ख्याल रखने के लिए इन लोगों को कहें शुक्रिया

सुनील ने वैलेंटाइन का जिक्र किया तो एकबार फिर इस दिन को लेकर दिलों में उत्साह जाग गया. आपको सुनील (Sunil Grover) से एक बात तो जरूर सीखनी चाहिए और वो यह है कि उन लोगों को शुक्रिया कहना जो आपके दिल की सेहत बनाए रखते हैं. नहीं नहीं, हम डॉक्टर की बात नहीं कर रहे लेकिन आप अपने किसी खास दोस्त या उस खास व्यक्ति को भी शुक्रिया कह सकते हैं जो आपके दिल का ख्याल रखता है.

  • अपने उस खास दोस्त को शुक्रिया कहें जिससे बातें करके आप अपने दिल का बोझ हल्का करते हैं.
  • उस व्यक्ति को शुक्रिया कहें जिसकी बातें आपके दिल में उमंग और उत्साह भरती हैं.
  • अगर गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को शुक्रिया कहें कि उन्होंने प्यार में आपका दिल लगा रखा है.
  • उन लोगों को भी शुक्रिया कहें जिनके सामने आप दिल खोल कर हंस सकते हैं.
  • ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जिनके सामने आप दिल खोल कर रो सकते हैं, उन्हें भी शुक्रिया जरूर कहें.

तेलुगू अभिनेत्री प्रगति का #UpYourGame वर्कआउट

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: सीमांचल में Owaisi-Tejaswi Vs Yogi! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article