Christmas 2021: कैसे सजाएं खूबसूरत क्रिसमस ट्री, यहां है उपयोगी टिप्स

Christmas 2021: कार्टून पोस्‍टर्स लगा सकते हैं उससे जुड़े आइटम चुन सकते हैं या कोई खास थीम चुन सकते हैं. चलिए आपको क्रिसमस ट्री सजाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स बताते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Christmas : चलिए आपको क्रिसमस ट्री सजाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स बताते हैं.

Christmas 2021: क्रिसमस का त्योहार आने  वाला है और इसी के साथ क्रिसमस ट्री सजाने को लेकर उत्सुकता अभी से मन में होने लगी है. हर साल आप इस सोच में पड़ जाते हैं इस बार क्रिसमस ट्री कैसे सजाई जाए, खासतौर पर बच्चों के मन में इसे लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटमेंट होती है. आप कई अलग-अलग आइटम्स को मिला-जुला कर क्रिसमस ट्री सजा सकते हैं या फिर कोई थीम सोच कर उसके अनुसार क्रिसमस ट्री सजा सकते हैं.  कार्टून पोस्‍टर्स लगा सकते हैं उससे जुड़े आइटम चुन सकते हैं या कोई खास थीम चुन सकते हैं. चलिए आपको क्रिसमस ट्री सजाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स बताते हैं. 


वाइट एंड रेड थीम 
सफेद रुई लेकर इससे क्रिसमस ट्री को थोड़ा थोड़ा ढक दें. अब लाल रंग की बॉल्‍स, रिबन और क्रिसमस से जुड़े दूसरे एक्‍सेसरीज से क्रिसमस ट्री को सजाएं. ट्री के सामने की ओर सैंटा का मास्‍क भी रख दें, ये और भी खूबसूरत दिखेगा.

 कैंडल थीम
क्रिसमस ट्री पर पेपर कैंडल्‍स लगाई जाए तो ये बहुत ही अट्रैक्टिव दिखती है. पेपर कैंडल्स आसानी से गिफ्ट पेपर्स या फिर क्राफ्ट पेपर से तैयार किए जा सकते हैं. आप क्रिसमस ट्री पर एकदम ऊपर ब्राइट कलर का एक स्टार लगा दें और फिर इसे पेपर कैंडल से सजाएं. अब क्रिसमस ट्री के आस-पास में स्टैंड वाली बड़ी कैंडल्‍स जलाएं, ये बड़ी ही खूबसूरत नजर आएगी. 

लाइट थीम 
क्रिसमस ट्री पर आप कलरफुल लाइट्स लगाएं ये जगमगाती ट्री बड़ी ही आकर्षक दिखेगी. अपने घर के एक कॉर्नर में क्र‍िसमस ट्री को रख दें और इस पर कलरफुल लाइट्स लगा दें. अब लाइट्स के बीच में ब्राइट कलर की शाइनिंग बॉल्‍स और र‍िबन लगाएं. 

Advertisement

कैंडी थीम 
इस तरह से क्र‍िसमस ट्री सजाने के लिए सबसे ऊपर एक ब्राइट सा स्‍टार लगाएं अब इस पर बैलून या फिर फिरकी लगा दें. इसके बाद ट्री की टहनियों पर कैंडीज और चॉकलेट, छोटे ग‍िफ्ट बॉक्‍स, बॉल्‍स आद‍ि लगा कर सजाएं, ये सच में बड़ा ही प्यारा लगता है. 

Advertisement

संदेश देते क्रिसमस ट्री
क्र‍िसमस ट्री को आप इस तरह सजाएं कि इसके साथ आप लोगों को कोई खास संदेश भी दे सकें. इसके लिए ट्री को सजाने के लिए बॉल्‍स, बैलून और रिबन के साथ Love all, Peace और God is one का मेसेज देते पोस्‍ट कार्ड लगा सकते हैं. इसी तरह आप सेव अर्थ, सेव वाटर या सेव एनवायरनमेंट जैसे थीम्‍स पर भी काम कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी