Chocolate Day 2022: साधारण से हटकर ये 5 तरह की चॉकलेट दीजिये Lover को, वो भी बोल उठेंगी WOW

Happy Chocolate Day 2022: हर साल किसी खास को वही घिसी-पिटी चॉकलेट ही क्यों देना जब आप कुछ अलग तरह की Chocolate दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Chocolate Day पर किसी खास को दें ये स्पेशल चॉकलेट्स.

Chocolate Day2022: प्यार का हफ्ता चल रहा है और प्यार भरी बातों में प्यार भरा अंदाज भी अपने पूरे खुमार पर है. अगर आपकी कोई प्रेमिका है तो आपने भी इस चॉकलेट डे पर या कहें वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में उन्हें चॉकलेट (Chocolate) देने के बारे में जरूर सोचा होगा. लेकिन, हमेशा एक ही तरह की चॉकलेट देने में क्या मजा. असली मजा तो तब है जब आप उन्हें ऐसी चॉकलेट दें जिसे देख उनके मुंह से निकले WOW. कहने का मतलब है कि कुछ हटकर दीजिये वही चॉकलेट नहीं जो वे हमेशा से खाती आ रही हैं.

रेड हार्ट चॉकलेट

ये चॉकलेट मिल्क चॉकलेट या ड्राई चॉकलेट हो सकती है लेकिन इसका आकार दिल का होता है. लाल दिल जैसी दिखने वाली ये चॉकलेट सारा समा रोमांटिक बना देगी और आपकी गर्लफ्रेंड आप पर एक बार फिर दिल हार जाएगी.

डार्क चॉकलेट

जो लड़कियां बहुत ज्यादा मीठा खाना पसंद नहीं करती हैं उन्हें ये चॉकलेट ( Dark Chocolate) खूब पसंद आती है. इसका स्वाद हल्का मीठा और कड़वा होता है जो लड़कियों को अच्छा लगता है. वैसे ये सेहत और मूड दोनों को अच्छा भी करती है.

रेड वाइन चॉकलेट

ये आपकी रोमांटिक शाम को थोड़ा और रोमांटिक बनाने वाली चॉकलेट है. आप दोनों जब साथ समय बिता रहे हों तो उस वक्त देने के लिए इस चॉकलेट (Red Wine Chocolate) से परफेक्ट और क्या होगा. आप दोनों एक-दूसरे  के साथ प्यार में और डूबा हुआ महसूस करेंगे.

चॉको चिप ब्राउनी

ये ब्राउनी चॉकलेट और चॉको चिप से भरी हुई होती है जिसपर चॉकलेट की ही टोपिंग और फिलिंग होगी. इस एक चॉकलेट से आप चॉकलेट और केक दोनों का मजा ले पाएंगे, साथ ही इसका स्वाद भी बेहद अच्छा होता है.

वाईट चॉकलेट

ये क्रीमी चॉकलेट मिल्क, वनीला और कोकोआ बटर के टेस्ट की होती है. ये मुंह में घुल जाती है और इसे खाने में आनंद भी खूब आता है. इसे अपनी गर्लफ्रेंड को देंगे वो खुशी से फूली नहीं समाएगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article