Chhath Puja 2021 Rangoli Designs: छठ पूजा (Chhath Puja 2021) का यह महापर्व दिवाली के बाद शुरू हो जाता है. छठ पूजा का पर्व वैसे तो मुख्य तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है, लेकिन अब इसकी ग्लोबल पहचान बन चुकी है. लोक आस्था के इस पर्व में उगते और डूबते सूर्य की अराधाना की जाती है. छठ के पर्व की शुरुआत इस साल 8 नवंबर यानि सोमवार से नहाए-खाए से शुरु हो चुकी है. आज यानि 9 नवंबर को खरना है. पहला अर्घ्य 10 नवंबर को संध्याकाल में दिया जाएगा और अंतिम अर्घ्य 11 नवंबर को है. छठ पूजा का ये पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि यानी दीवाली के बाद मनाया जाता है. इस फेस्टिवल पर कुछ लोग अपने आंगन में तो कुछ घर के मंदिर के पास रंगोली बनाकर घर के लुक को खूबसूरत बनाते है. छठ पूजा के मौके पर अलग-अलग तरह के रंगोली डिजाइंस बनाए जाते है, जिससे घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते है. तो, आइए आपको कुछ अलग-अलग तरह के रंगोली डिजाइंस के बारे में बता देते है ताकि आप भी इस छठ पूजा के पर्व पर अपने घर की सुंदरता बढ़ा सके.
आप तरह- तरह के रंगों के साथ ही फूलों की रंगोली से भी अपने घर के आंगन को खूबसूरत बना सकते हैं, जो बड़ी ही आसानी से आप बना सकते हैं. यहां कुछ क्रिएटिव रंगोली डिजाइन भी दिए हुए हैं, जिन्हें आप ट्राय कर सकते हैं. आशा है की आपको ये रंगोली डिजाइन पसंद आएगी. आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.