बातें कड़वी हैं लेकिन आपकी जिंदगी को बदलने का दम रखती हैं, बस रखना होगा इन बातों का ख्याल

Chanakya Niti For Success In Life In Hindi: कुछ बातें ऐसी होती हैं जो आपकी जिंदगी में बड़े बदलाव ला सकती हैं. जान लीजिए कौन सी हैं वो बातें जिससे आपके जीवन में होगा सकारात्मक परिवर्तन.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Successful life tips in hindi: जीवन में सफलता पाने के ये हैं मूल मंत्र.

Success Mantra In Hindi: हमारे जीवन में ऐसे कई पड़ाव हैं जब हम सोचते हैं कि काश मुझे ये बातें पहले ही मालूम होती. कई बार हम जानें- अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे हम अपने आत्मविश्वास के साथ-साथ अपना सम्मान भी को खो देते हैं. अगर आपके साथ भी कभी कुछ ऐसा हुआ है तो चाणक्य की इन बातों को याद रखें. आचार्य चाणक्य की ये बातें कड़वी जरूर हो सकती है मगर हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ती है और हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करती है. तो तो चलिए जानते हैं उन चाणक्य नीति के बारे में जिससे बदल जाएगी आपकी जिंदगी.

जीवन में सफलता पाने का मूल मंत्र क्या है? How to get success in life

  • चाणक्य कहते हैं कि इतना सीधा ना बने की कोई भी आपका फायदा उठाकर चला जाए. 
  • इतना भी मीठा ना बोले कि आगे वाले को आपकी बातें चापलूसी लगने लगे. 
  • दूसरों के सामने उतना ही झुके जीतने की जरूरत हो.
  • बात कड़वी है मगर सच है कि जिंदगी और लोगों से ज्यादा उम्मीद ना रखें.
  • आपको आपको दान उतना ही करनी चाहिए जिससे आपकी आपकी खुद की आर्थिक स्थिति ना बिगड़े. आपकी आर्थिक स्थिति जीतने की इजाजत दे उतनी ही दान करें.
  • दोस्त ऐसे बनाएं जो जिंदगी भर आपका साथ दें यानी अच्छे दोस्त बनाएं वरना ना बनाएं.
  • अपनी कमियों के बारे में किसी को बताएं ना क्योंकि कई लोग ओसे होते हैं जो मौका देखते ही उनका गलत फायदा उठा सकते हैं.
  • बीते बातों को सोच कर पछताएं ना. जो बीत गया उसे भूल जाएं.
  • दूसरों और खुद की गलतियों से सीखें. अगर आप अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं तो कम से कम दूसरों की गलतियों से सीखें.
  • इनकम से ज्यादा खर्च न करें वरना परेशानी हो सकती है.

                                                                                                       (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए
Topics mentioned in this article