Aishwarya Rai समेत इन सितारों ने भी की Cannes में शिरकत, कमाल के लुक्स में नजर आए सेलेब्स, देखें Photos 

Cannes 2022: 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक सेलेब्रिटी लुक्स देखने को मिल रहे हैं. Aishwarya Rai ने भी अपने खूबसूरत लुक से सभी की नजरें अपनी तरफ खींच ली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Aishwarya Rai ने कांस में अपने लुक से बटोरीं सुर्खियां.

Cannes 2022: 75वां कांस फिल्म फेस्टिवल शुरु हो चुका है और एक के बाद एक सेलेब्रिटीज शिरकत करते नजर आ रहे हैं. जहां दीपिका पादुकोण हाल ही में ज्यूरी मेंबर के रूप में मौजूद रहीं. वहीं, अन्य सेलेब्स भी रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से सभी के दिल जीतते नजर आए. कमाल की बात यह भी रही कि इस साल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. ऐश्वर्या ब्लैक गाउन में कांस के रेड कार्पेट पर पहुचीं. इस गाउन पर गौर करें तो इसपर फ्लोरल 3डी फ्लावर्स लगे हैं जो इसे आम से कही ज्यादा खास बना रहे हैं. वहीं, मेकअप में ऐश्वर्या ने काजल लगे आई मेकअप और पिंक लिप्स को चुना है. अपने बालों को खुला छोड़ते हुए ऐश्वर्या ने अपने लुक को पूरा किया. 


दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग लुक्स देखने को मिले जिनमें से एक मिडी ड्रेस और दूसरा आउटफिट ग्रीन पैंट्स और शर्ट रहा, लेकिन दीपिका के जिस आउटफिट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं वह थी सब्यासाची (Sabyasachi) की साड़ी. दीपिका ने इस बंगाल टाइगर से इंस्पायर्ड ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी को ब्लैक ड्रामेटिक आई मेकअप के साथ कैरी किया. साथ ही, एक्सेसरीज में वे चंकी रिंग्स और हेडबैंड के साथ नजर आईं. 


तेलुगु सुपरस्टार तमन्ना भाटिया भी कांस के रेड कार्पेट पर दिखीं जहां तमन्ना ने बॉडी हगिंग मोनोक्रोम गाउन को अपने लुक के लिए चुना. इस गाउन की खासियत की बात करें तो तमन्ना का यह लुक शलीना नथानी ने डिजाइन किया है. अपने लुक को पूरा करने के लिए तमन्ना ने डायमंड इयररिंग्स और ड्रामेटिक आई मेकअप के साथ न्यूड लिप्स को चुना है. 

Advertisement

Advertisement


इस साल कांस में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी कुछ कम सुर्खियां नहीं बटोरीं. उर्वशी इस मौके पर वाइट टयूल गाउन में नजर आईं. इस गाउन के साथ उर्वशी ने बन बनाया है और बड़े इयररिंग्स को चुना है. इसके साथ ही वे रेड लिप लुक कैरी किए दिख रही हैं. 

Advertisement

वहीं, टीवी जगत से मशहूर हुईं एक्ट्रेस हीना खान भी इस मौके पर किसी से कम नहीं लग रही हैं. हीना (Hina Khan) ने अपने लुक के लिए डीप रेड स्ट्रापलेस गाउन को चुना है. यह गाउन रामी अल अली के लेबल का है जिसे हीना ने चंकी इयररिंग्स और मेसी हेयर के साथ स्टाइल किया है. मेकअप में हीना ने लाइट बेस और न्यूड लिप्स को चुना है. 

Advertisement

Cannes 2022: कान्स में दीपिका समेत इन अभिनेत्रियों ने मामे खान के गानों पर किया डांस

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral
Topics mentioned in this article