जायफल से झाइयां कैसे हटाएं? झाइयों के लिए जायफल कैसे लगाएं, यह रहा वह रामबाण तरीका

झाईयों से जल्दी कैसे छुटकारा मिलता है? अगर आप इसका इलाज ढूंढ रहे हैं तो, झाइयों के लिए जायफल कैसे लगाएं, यहां जान‍िए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिगमेंटेशन के लिए जायफल का उपयोग कैसे करें?

Nutmeg Uses For Wrinkles: झाइयां, दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन हर किसी के लिए बड़ी स्किन प्रॉब्लम बन जाती हैं, लेकिन इनसे छुटकारा पाने के लिए हमेशा महंगे प्रोडक्ट ज़रूरी नहीं होते. हमारे किचन में रखा जायफल यानी नटमेग एक ऐसा छोटा सा मसाला है, जो स्किन को साफ, ग्लोइंग और यूथफुल बनाने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को ब्राइट बनाते हैं और झाइयां व साइन्स ऑफ एजिंग को कम करने में कारगर माने जाते हैं. अगर आप भी बिना किसी झंझट के झाइयों से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो जायफल के ये आसान नुस्खे आपके बहुत काम आ सकते हैं.

चुकंदर के जूस में नींबू मिलाकर पीने के क्या फायदे हैं? चुकंदर का जूस कितने दिन तक पीना चाहिए, जानिए क्या कहती है स्टडी

पिगमेंटेशन के लिए जायफल का उपयोग कैसे करें | How to use nutmeg for pigmentation

जायफल और दूध का फेस पैक (Nutmeg & Milk Face Pack)

जायफल और कच्चा दूध स्किन को नैचुरली ब्राइट और स्मूद बनाते हैं. एक छोटा चम्मच ताजा जायफल घिसकर उसमें आधा से एक चम्मच कच्चा दूध मिलाएं और पेस्ट तैयार करें. इसे झाइयों वाले हिस्से पर 10–15 मिनट लगाकर छोड़ दें. फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करने पर झाइयां धीरे-धीरे हल्की होने लगती हैं.

जायफल और शहद का फेस पैक (Nutmeg & Honey Pack)

जायफल और शहद मिलकर स्किन को सॉफ्ट और क्लियर बनाने में मदद करते हैं. एक चम्मच जायफल पेस्ट में एक चम्मच शहद मिलाकर फेस पर 15 मिनट लगाएं. फिर गुनगुने पानी से धो लें. ये पैक दाग-धब्बों को हल्का करता है और स्किन को नैचुरल ग्लो देता है.

जायफल, नींबू और हल्दी का पैक (Nutmeg, Lemon & Turmeric Pack)

आधा चम्मच जायफल में कुछ बूंद नींबू और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाए. इसे झाइयों पर 10–15 मिनट लगाकर छोड़ दें, फिर पानी से धो लें. यह पैक स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ दाग-धब्बों को हल्का करता है. सेंसिटिव स्किन होने पर नींबू की मात्रा कम रखें या इसे अवॉयड करें.

जायफल और दही का फेस पैक (Nutmeg & Curd Pack)

एक चम्मच जायफल पाउडर में एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे पूरे चेहरे पर लगाकर सूखने दें. यह न सिर्फ झाइयों को कम करता है बल्कि स्किन टोन को भी ब्राइट बनाता है.

Advertisement

ध्यान रखने योग्य बातें (Things to Keep in Mind)

जायफल के किसी भी पैक का इस्तेमाल करने के बाद अच्छा सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर ज़रूर लगाएं. इसे हफ्ते में केवल दो से तीन बार ही यूज़ करें. हमेशा ताजा घिसा हुआ जायफल इस्तेमाल करें और लगाने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Results: Ashok Gehlot ने बता दी रुझानों में महागठबंधन की हार की वो एक वजह | RJD | JDU
Topics mentioned in this article