Cactus Oil से इतने लंबे हो जाएंगे बाल कि हर कोई पूछने लगेगा क्या लगाती हैं आप, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

Cactus Oil For Hair: बालों पर आपने कई तरह के तेल लगाए होंगे, लेकिन कैक्टस के तेल जैसा असर कम ही तेल दिखा पाते हैं. जानिए किस तरह इसे बालों पर लगाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Cactus Oil Benefits: बालों को कैक्टस के तेल से मिलते हैं कई फायदे. 

Hair Care: कैक्टस के पौधे को आपने रेगिस्तान में या फिर घरों की शोभा बढ़ाते हुए तो जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी इसके तेल के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो आज सुन लीजिए. कैक्टस का पौधा (Cactus Plant) अनेक गुणों से भरपूर होता है और बालों के लिए भी यह फायदेमंद साबित हो सकता है, बस आपको इसे सही तरीके से लगाने का तरीका आना चाहिए. आइए जानें बालों पर कैक्टस ऑयल (Cactus Oil) के फायदे और किस तरह इसे लगाया जाए कि आपके बाल भी कमर तक लंबे हो जाएं. 


लंबे बालों के लिए कैक्टस ऑयल | Cactus Oil For Long Hair 

बाल बनते हैं मजबूत 

कैक्टस विटामिन सी, विटामिल ई और विटामिन ए का भी अच्छा स्त्रोत होता है. इसके साथ ही इसमें आयरन, कैल्शियम, ओमेगा 3 और पौटेशियम की भी अच्छीखासी मात्रा पायी जाती है. इस चलते कैक्टस के तेल को लगाने पर आपके बाल मुलायम, मजबूत और लंबे (Long Hair) बनते हैं. 

मिलती है नमी 

बाल बिना मॉइश्चर के रूखे-सूखे नजर आते हैं. बालों का लंबे समय तक रूखा रहना बालों के प्राकृतिक टेक्सचर को खराब कर सकता है. कैक्टस का तेल बालों को जरूरी मॉइश्चर देकर उन्हें बेजान (Dry Hair) होने से बचाता है. 

डैंड्रफ करता है दूर 


कैक्टस के तेल को सिर से डैंड्रफ हटाने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ (Dandruff)  को दूर करने में कारगर हैं. साथ ही, बालों में हो रही खुजली को भी यह तेल आसानी से दूर कर देता है. 

दोमुंहे बाल 


बालों का दोमुंहे हो जाना आम समस्याओं में से एक है. आपको इस मुश्किल से बचाने में भी कैक्टस का तेल काम आएगा. इस तेल से दोमुंहे बाल कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते हैं. 


 है ना कैक्टस का तेल कमाल का? अब इसे लगाने का तरीका भी जान लीजिए. 

  • लंबे बालों के लिए आपको अपने आम तेल की ही तरह कैक्टस के तेल को बालों पर 5-6 मिनट मसाज करके लगाना होगा. 
  • ड्राई बालों पर आप कैक्टस के तेल में नारियल तेल मिलाकर लगा सकते हैं. इससे बालों को नमी भी मिलती है और वे सोफ्ट भी बनते हैं.  
  • डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कैक्टस के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में भर लें. इस तैयार तेल को सिर पर छिड़कने पर डैंड्रफ कम होने लगेंगे. 
  • दोमुंहे (Split Ends) बालों को दूर करने के लिए कैक्टस के तेल को शैंपू करने से लगभग आधे घंटे पहले बालों में लगाकर मालिश करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी, मौनी रॉय और नेहा कक्कड़ का एयपोर्ट पर दिखा ग्लैमरस अंदाज

Featured Video Of The Day
PM Modi ने Indian Navy को सौंपे INS Surat, INS वाघशीर और INS नीलगिरि
Topics mentioned in this article