Brother's Day: इसलिए मनाया जाता है ब्रदर्स डे, भेजें ये Wishes और बनाएं अपने प्यारे भाई के लिए इस दिन को और भी खास

Brother's Day 2022 Wishes: जितना प्यार और स्नेह भाई एकदूसरे से करते हैं उतना शायद ही कोई करता हो. अपने भाई और भाई जैसे यारों को भेजिए ये संदेश और ले आइए उनके भी चेहरों पर मुस्कुराहट. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Happy Brother's Day: अपने भाइयों को भेजिये ब्रदर्स डे की खास विशेज. 

Brother's Day 2022: ब्रदर्स डे भाइयों के बीच मनाये जाने वाला दिन है. हर साल 24 मई के दिन राष्ट्रीय ब्रदर्स डे (National Brother's Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इसके उद्भव को लेकर यह कहा जाता है कि 2004 से यह दिन मनाया जा रहा है और यह सिबलिंग डे से अलग है. सी. डेनियल रहोड्स को इस दिन का क्रिएटर भी कहा जाता है. वजह चाहे जो हो, भाई आपस में अपने बीच के प्रेम और लगाव को बढ़ाते हुए इस दिन एकदूसरे को गिफ्ट्स या मैसेजेस (Messages) तो भेज ही सकते हैं. एक प्यारभरा संदेश भाईयों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का काम कर सकता है. आप भी देर मत कीजिए और भेज दीजिये ब्रदर्स डे विशेज (Wishes) अपने नटखट छोटे या फिर बड़े भैया को. 


ब्रदर्स डे पर भेजने के लिए विशेज | Brother's Day Wishes


इस छोटे भाई के जीवन में बड़े भाई की अहमियत पिता से थोड़ी भी कम नहीं,
क्योंकि हर तकलीफ के समय
तुम मेरे साथ जो खड़े होते हो. 
Happy Brother's Day Bhaiya!!


याद है मुझे वो,
बचपन का लड़ना झगड़ना,
फिर एक हो जाना।
बड़ों से चुगली करना,
फिर पछता कर खुद ही रोना।
छोटी छोटी बातों पर रूठना,
और फिर मान भी जाना।
सब याद है मुझे।
Happy Brother's Day

Advertisement

वो हर भाई खुशनसीब है,
जिसे मेरे भैया जैसा भाई मिला हो।

Happy Brother's Day Bhaiya!!


आज का दिन तो क्या, मेरा हर दिन,
मेरे छोटे भाई के नाम,
जिसने छोटा होने के बावजूद
मेरे हर अच्छे बुरे वक़्त में मेरा साथ दिया।
Happy Brother's Day my Little Bro!! 

Advertisement


हर मुश्किल आसान हो,

हर पल में खुशियां हो,

हर दिन आपका खूबसूरत हो,

ऐसा ही पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरी दुआ है

ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं!!

Happy Brother's Day !!


सब से अलग है मेरा भैया,

सब से प्यारा है मेरा भैया,

कौन कहता है खुशियां ही सब होती हैं जहां में,

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है मेरा भैया…

Happy Brother's Day Bhaiya!!


कभी हमसे लड़ता है,

कभी हमसे झगड़ता है,

लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को

समझने का हुनर भी भाई ही रखता है.

Happy Brother's Day!! 

करन कुंद्रा और डायना पेंटी सहित कई सेलेब्‍स को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान
Topics mentioned in this article