ब्रेस्ट मिल्क बच्चों के लिए नहीं इन चीजों में भी होता है इस्तेमाल, जानिए सोशल मीडिया के इस ट्रेंड के बारे में एक्सपर्ट की राय

Breast milk for Relieve eczema symptoms : आजकल एक ट्रेंड जो तेजी से ऑनलाइन दुनिया पर छा रहा है वह है ब्रेस्ट मिल्क का फीडिंग के अलावा कई कामों में यूज करना. इसे बच्चों को नहलाने से लेकर स्किन केयर तक के लिए यूज किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Breast milk for Soothe a burn : ब्रेस्ट मिल्क का इस्तेमाल हो रहा है इन चीजों में.

Breast Milk: मां का दूध (Breast milk) बच्चों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. बच्चों के अच्छे और सही विकास में लिए इसे जरूरी माना जाता है. लेकिन सोशल मीडिया के प्रभावों से यह भी अछूता नहीं रह गया है. सोशल मीडिया पर आए दिन नए नए ट्रेंड्स (Trends on social media) आते रहते हैं. आजकल एक ट्रेंड जो तेजी से ऑनलाइन दुनिया पर छा रही है वह है ब्रेस्ट मिल्क का फीडिंग के अलावा कई कामों में यूज करना (Uses of Breast milk). नई नई बनीं मम्मी अपने बच्चों को नहलाने के लिए ब्रेस्ट मिल्क का यूज कर रही है. यहां तक कि स्किन केयर के लिए भी इसका यूज शुरू हो गया है. इस पर विशेषज्ञों की क्या राय है आइए जानते हैं. 

Photo Credit: istock

 बच्चे के लिए अच्छा

विशेषज्ञों के अनुसार मां का दूध बच्चे की उचित विकास के लिए सभी तरह के आवश्यक पोषण से भरपूर होता है. इससे बच्चे को डायरिया, गट इंफेक्शन जैसी बीमारियों से सुरक्षा मिलती है. इसके साथ ही मोटापा, टाइप 1 डाइबिटिज जैसी बीमारियों का खतरा भी कम होता है और इम्यून सिस्टम स्ट्रॉग होता है.

दूसरे कामों में यूज करना

विशेषज्ञों के अनुसार  मां के दूध को इन कामों भी यूज किया जा सकता है. बच्चें के डायपर रैश को ठीक करने के लिए मां के दूध का यूज किया जा सकता है. बच्चें के दुत निकलते समय होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए मां के दूध को बच्चे के मसूढ़ों पर लगाने से आराम मिलता है. यह कटने और खरोंच को ठीक करने में मदद करता है. मां के दूध का अन्य कामों में यूज किये जाने का कारण इसमें मौजूद ग्रोथ फैटर, साइटोकिन्स, स्टेम सेल और लैक्टलबुमिन होता है. ये कई चीजों में उपयोगी साबित होते हैं. हालांकि इस पर अभी और रिसर्च की जरूरत है.

Advertisement

Advertisement

कितना सुरक्षित

विशेषज्ञों के अनुसार मां का दूध अन्य कामों में लिए पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. कच्चे दूध से इंफेक्शन, एचआईवी, एचसीवी और सिफलिस जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा हो सकता है.  

Advertisement

स्किन केयर में ब्रेस्ट मिल्क का यूज

विशेषज्ञों के अनुसार ब्रेस्ट मिल्क को स्किन केयर में शामल किया जा सकता है. इसके नैचुरल एंटी बैक्टेरिया गुणों के कारण यह पिंपल को कम करने में मदद कर सकता है. हालांकि इस पर अभी और रिसर्च की जरूरत है.  

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Yellow Taxi बन जाएगी इतिहास... जानें वजह | Kolkata | Shorts
Topics mentioned in this article