Bipasha Basu हैपी बर्थ डे, ये हैं बिप्स के 5 हॉट बिकिनी लुक्स, आप कौन सा स्टाइल करेंगी कॉपी

Bipasha Basu वैसे तो कुछ भी पहनें फैशनेबल लगती हैं लेकिन उनके बिकिनी लुक्स सबसे हटकर हैं. ये लुक्स स्टाइलिश होने के साथ-साथ बोल्ड भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Bipasha Basu के ये बोल्ड बिकिनी स्टाइल्स हैं एवरग्रीन जिन्हें आप भी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं.
नई दिल्ली:

Bipasha Basu Bikini Looks: बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु आज 43 वर्ष की हो चुकी हैं. कल की ही बात लगती है जब बिपाशा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. बिपाशा हमेशा से ही अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती रही हैं. ये उनका बोल्ड अंदाज ही था जिसने उन्हें पहचान दी थी. हालांकि, पिछले कुछ सालों से बिपाशा (Bipasha Basu) ने फिल्मों से दूरी बना रखी है लेकिन उनका बोल्ड अंदाज अब भी बरकरार है. बिपाशा आएदिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कभी रील तो कभी फोटो शेयर करती रहती हैं. वे कभी बिना मेकअप या नो-मेकअप मेकअप लुक में नजर आती हैं, तो कभी एकदम हल्का मेकअप करना पसंद करती हैं. यहां हम आपको बिपाशा के 5 हॉट बिकिनी लुक्स दिखा रहे हैं जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं. 

पोल्का डॉट बिकिनी 

 बिपाशा ने मालदीव में अपनी ट्रिप के दौरान कई फोटोज पोस्ट की थी. एक सेल्फी में वे ब्लैक पोल्का डॉट बिकिनी टॉप में नजर आ रही हैं. ये बिकीनी ट्यूब टॉप के स्टाइल में है. इस बिकिनी पर बिपाशा (Bipasha Basu) ने सनग्लासेस पहने हुए हैं. ये बिपाशा का नो मेकअप लुक है, बावजूद इसके वे इस सेल्फी में परफेक्ट दिख रही हैं. 

Advertisement
नियोन ग्रीन बिकिनी 

बिपाशा ने इस नियोन ग्रीन बिकीनी को सिर्फ सनग्लासेस के साथ ही स्टाइल किया है. ये बिकिनी कुछ-कुछ पोंचो का लुक दे रही है और फ्रिंज स्टाइल की है. 

Advertisement

Advertisement
वाइब्रेंट पिंक बिकीनी 

इस वाइब्रेंट पिंक कलर की बिकिनी के साथ बिपाशा ने ब्लैक श्रग लिया हुआ है. जितनी सुंदर ये पिंक बिकिनी है उतना ही स्टाइलिश ये एम्ब्रोइडरी वाला श्रग भी है. बिपाशा (Bipasha Basu) पर ये येलो नेल्स और पिंक लिपस्टिक भी खूब जच रहे हैं.  

Advertisement

वाइट फ्लोरल बिकिनी 

बिपाशा इस वाइट फ्लोरल बिकिनी में बेहद बोल्ड दिख रही हैं. इस वाइट बिकिनी पर कलरफुल फ्लोरल डिज़ाइन बना हुआ है. इसके साथ बिपाशा (Bipasha Basu) ने लंबा वाइट श्रग पहना है. 

ब्लैक बिकिनी 

स्विमिंग पूल में गोते लगाती बिपाशा इस बिकिनी में स्टीमी वाइब्स दे रही हैं. बिपाशा ने ब्लैक बिकिनी टॉप के साथ पिंक बॉटम को स्टाइल किया है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article