Bihar special places: कहीं भी जब घूमने की बात आती है तो, सबसे पहला ख्याल पहाड़ों का या फिर साउथ इंडिया का आता है. लेकिन इन जगहों के अलावा भी कुछ ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं. इनमें बिहार का पर्यटन स्थल भी आता है. यहां एक बार कोई घूम आए तो, उस जगह की खूबसूरती को दिल में बसा लेता है. अगर आप भी कहीं घूमने जाने वाले हैं या जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इस लेख से बिहार की कुछ ऐसी जगह के बारे बताएंगे. इससे आप बेहतर तरीके से बिहार में घूम सकेंगे और ये छुट्टियां हमेशा के लिए यादगार बन जाएंगी.
भारत की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है इतिहास है यहां
नालंदा भारत की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है. लोगों के बीच बिहार में घूमने के लिए एक आकर्षण का केंद्र है. इस जगह में भारत के महान इतिहास को आप महसूस कर सकते हैं. ये जगह अपने आप में कई कहानियों को समेट हुए है. माना जाता है कि अंतिम और सबसे प्रसिद्ध जैन तीर्थंकर महावीर ने यहां 14 मॉनसून बिताए थे. इस जगह पर बुद्ध ने भाषण भी दिया था. इस जगह का इतिहास इस कदर मशहूर है, जिसे देखने के लिए विदेशों से लोग इस जग पर आते हैं. अगर आप भी भारत के इतिहास को देखना और समझना चाहते हैं, तो इस जगह पर एक बार जरूर जाएं.
बोधगया आस्था और शांति का संगम | Bodh Gaya
बिहार का दूसरा सबसे प्रसिद्ध स्थान बोधगया है. इस जगह की खूबसूरती आपको परम शांति का एहसास देगी. ये स्थान हिंदुओं और बौद्ध लोगों के लिए तीर्थ की जगह है. माना जाता है कि इस स्थान पर बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. ये जगह कई कहानियों को अपने अंदर समेटे हुए है. इसे जानने के लिए आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए. यहां जाने के बाद आपकी छुट्टियां यादगार बन जाएंगी.
लिच्छवी शासकों की राजधानी वैशाली | Vaishali
वैशाली भारत का एक महत्वपूर्ण आर्कियोलॉजिकल जगह है. इस स्थान पर लिच्छवी शासकों की राजधानी हुआ करती थी. इसी जगह पर अंतिम जैन तीर्थंकर महावीर का जन्म हुआ था. उनका पालन पोषण पूर्व वैशाली गणराज्य के कुंडल ग्राम में हुआ था. इसके साथ ही अवशेष स्तूप, कुटागर शाला विहार, राजा विशाल का गढ़, राज्याभिषेक टैंक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संग्रहालय, बावन पोखर मंदिर, विश्व शांति शिवालय, चौमुखी महादेव यहां के कुछ और आकर्षक जगह हैं, जो आपको अपनी ओर खिंचेगी.
स्लो ट्रैवल है नया ट्रेंड, धीरे-धीरे लें जिंदगी का मजा, फिर हर याद जेहन में हो जाएगी कैद
भारत का 3000 साल पुराना शहर
राजगीर एक धार्मिक स्थल है, जो पर्यटकों के घूमने के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है. ये जगह अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. इसके साथ ही ये जगह आध्यात्मिक महत्व के लिए भी काफी मशहूर है. इस शहर का इतिहास 3000 साल पुराना है. इसमें 2 भागों में बांटा गया है, एक बार आपको इस जगह को देखने जरूर जाना चाहिए.
शेरशाह सूरी टॉम्ब | Shershah Suri Tomb
बिहार में शेरशाह सूरी का मकबरा भारत के सबसे महत्वपूर्ण मकबरों में से एक है. इसे भारत का दूसरा ताजमहल कहा गया है. ये मकबरा सम्राट शेरशाह सूरी को समर्पित है. इसका निर्माण 1540 और 1545 के बीच पूरा हुआ था. इस धरोहर को आज तक संभाल कर रखा गया है. इस मकबरे को लाल पत्थर और बेहतरीन नक्काशी के साथ बनाया गया है.
नवलखा पैलेस, राजनगर | Naulakha Palace
नवलखा पैलेस महाराजा रामेश्वर सिंह ने बनाया था, जो बिहार के नवलखा पैलेस मधुबनी के पास राजनगर में स्थित है. यह एक शाही महल है. इसके देखकर हर कोई दंग रह जाता है. इस महल के परिसर में बाग, तालाब और मंदिर भी शामिल हैं. प्रस्तुति : इशिका शर्मा