ट्रैवल इंफ्लुएंसर ट्रेकर भुवानी धरन जब पहुंचे नॉथ कोर‍िया तो कुछ इस तरह हुआ उनका वेलकम

North Korea Tourists: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर भुवानी धरन 22 यात्रियों के साथ उत्तर कोरिया यात्रा (North Korea) गए थे. जहां जाने का अनुभव ट्रेकर ने NDTV के साथ साझा किया हैं. (North Korea Tourists)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Travel Influence Bhuvani Dharan: आखिर कैसे बीते भुवानी के उत्तर कोरिया में दिन

Travel Influence Bhuvani Dharan: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर भुवानी धरन 22 यात्रियों के साथ उत्तर कोरिया यात्रा (North Korea) गए थे. जिसके बारे में उन्होंने NDTV से बात कर अपना वहां का अनुभव बताया हैं. इसमें उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया के कुछ सख्त नियम थे. जो ट्रैवल इन्फ्लुएंसर भुवानी धरन को दिए गए, जब वे अन्य टूरिस्ट्स और कंटेंट क्रिएटर्स के साथ उत्तर कोरिया की यात्रा पर निकले. उत्तर कोरिया में प्रवेश से पहले ही धरन को नियमों की लंबी लिस्ट थमा दी गई थी. अकेले नहीं घूमना, सेना को शूट नहीं करना, North Korea नहीं कहना सिर्फ (Democratic People's Republic of Korea) बोलना, और किम जोंग उन का नाम हमेशा सम्मान के साथ लेना.(Travel Influence Bhuvani Dharan)

Ozempic से नहीं, इस चीज से बादशाह ने घटा डाला 20 किलो वजन, फैन्‍स सुन लो! ये है उनका वेट लॉस वाला टॉप सीक्रेट

भुवानी धरन 3 से 6 मार्च 2025 तक DPRK में रहे हैं. उनकी ये चार दिन और तीन रातों की यात्रा रोमांच, डर और उत्सुकता से भरी रही. उत्तर कोरिया पहुंचना आसान नहीं था. जिस शहर रासोन (Rason) में उन्हें ठहरना था वहां एयरपोर्ट नहीं है. तो पहले उन्हें चीन के यांजी (Yanji) पहुंचना पड़ा. वहां से दो घंटे की सुरक्षा जांच के बाद बस से DPRK की सीमा पार की. इसके बाद से  पूरे समय दो सरकारी गाइड उनके साथ रहे. उनके हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी गई. 

Advertisement

उत्तर कोरिया में क्या देखा:

  • रासोन शहर पहुंचते ही होटल जाने के बजाय उन्हें सीधे मिनरल वॉटर फैक्ट्री ले जाया गया. लेकिन वहां बस दो लोग काम कर रहे थे.
  • किम जोंग उन की मूर्ति पर श्रद्धा दिखाने के लिए प्लास्टिक का फूल चढ़ाना और गहरी झुककर प्रणाम करना ज़रूरी था. मना करने वालों को बस में रहना पड़ा था. 
  • भारत का बात करने पर सभी लोग का जवाब बाहुबली (bahubali) था जैसे कोई स्क्रिप्ट याद की हो. 
  • रात को पूरा शहर खाली रहता था, लेकिन सुबह 5 बजे फिर अचानक चहल-पहल शुरू हो जाती थी. यहां होटल साफ थे, लेकिन खाना ठंडा पर खाने लायक था.
  • इस यात्रा में धरन को सबसे ज्यादा हैरानी लोकल शराब से हुई. जिसे शेर, भालू की हड्डियों और मरे हुए सांपों से बनया गया हैं.
  • स्कूल में बच्चों को पूछे जाने वाले हर सवाल के जवाब  स्क्रिपट की तरह याद करवाए गए हैं

पूरी यात्रा में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट बंद रहा था. लेकिन आखिरी दिन, जब वे उत्तर कोरिया, चीन और रूस की सीमा पर पहुंचे तो फोन में नेटवर्क आ गया था. जिसके बाद धरन को खबर मिली कि उत्तर कोरिया ने एक बार फिर टूरिज्म पर बैन लगाया हैं, और वो कोरिया आने वाला आखिरी ग्रुप हैं.

Advertisement


                                                                                                                                    प्रस्तुति: इशिका शर्मा

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Legends Match रद्द, Harbhajan, Shikhar Dhawan, Suresh Raina ने किया बॉयकॉट | BREAKING