Bhai Dooj 2021 : बहन को देना चाहते हैं सबसे प्यारा गिफ्ट, तो यहां हैं 5 बेहतरीन ऑप्शन

Bhai Dooj Gift Iteams: भाई दूज के समय अक्सर भाई कंफ्यूज रहा करते हैं कि अपनी प्यारी बहन को क्या गिफ्ट दिया जाए. गिफ्ट कुछ ऐसा होना चाहिए जो बहन के काम भी आ जाए और उसे देख बहन खुश भी हो जाए. तो चलिए कुछ ऐसे ही गिफ्ट सजेशन्स पर नजर डालिए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भाई दूज 2021 : आप इस भाई दूज इन गिफ्ट ऑप्शन्स को ट्राई कर सकते हैं. 
नई दिल्ली:

त्योहारों का मौसम चल रहा है, दुर्गा पूजा बीतते ही दीपावली और फिर भाई दूज आने वाला है. भाई दूज Bhai (Dooj 2021) पर बड़े भाई अपनी बहनों को तो वहीं बड़ी बहनें अपनी छोटे भाइयों को उपहार देती हैं. भाई दूज के समय अक्सर भाई कंफ्यूज रहा करते हैं कि अपनी प्यारी बहन को क्या गिफ्ट किया जाए. गिफ्ट कुछ ऐसा होना चाहिए तो बहन के काम भी आ जाए और उसे देख बहन खुशी से उछल पड़े. तो चलिए कुछ ऐसे ही गिफ्ट सजेशन्स पर नजर डालिए, आप इस भाई दूज (Bhai Dooj 2021) इन गिफ्ट ऑप्शन्स को ट्राई कर सकते हैं. 

कॉस्मेटिक आइटम
सभी भाई इस बात को ध्यान में रखें कि लड़कियों का ऑल टाइम फेवरेट होता है कॉस्मेटिक. आप इस भाई दूज पर अपनी बहन को कॉस्मेटिक आइटम गिफ्ट करें, निश्चित रूप से इसे पाकर बहन खुशी से उछल पडे़गी. बेहतर है आप बहन को पूरा मेकअप किट ही गिफ्ट करें.

साड़ी

साड़ी हर लड़की का आइडियल परिधान है. त्योहार हो या पार्टी लड़कियां साड़ी पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में भाई दूज पर आप बहन को साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं. हां इस बात का ध्यान रखें की साड़ी लेटेस्ट ट्रेंड की होनी चाहिए और कलर बहन का मनचाहा हो.

Advertisement

चॉकलेट्स

हम आपको जो भी गिफ्ट आइटम बता रहे हैं वो लड़कियों को हमेशा ही पसंद आते हैं, उनमें से एक है चॉकलेट, जिसके लिए कोई लड़की कभी मना नहीं कर सकती. भाई दूज पर आप अलग-अलग वैरायटी के चॉकलेट्स बॉक्स में पैक कर बहन को गिफ्ट करें, पक्का बहन खुशी से झूम उठेगी.

Advertisement

ज्वेलरी

इस गिफ्ट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. गहना यानी कि ज्वेलरी हर महिला, हर लड़की का फेवरेट होता है. तो अगर भाई दूज पर आपने बजट अच्छा खासा रखा है तो बहन को सोने या डायमंड के इयररिंग्स या अंगूठी उपहार में दे सकते हैं. अगर बजट थोड़ा कम हो तो बहन को चांदी की पायल या कमरबंद गिफ्ट कर दें. इमीटेशन ज्वेलरी भी आजकल लेटेस्ट ट्रेंड में है आप चाहे तो इन्हें भी बहन को दे सकते हैं.

Advertisement

किताबें
बहन अगर पढ़ने लिखने की शौकीन है तो उसे उसके फेवरेट राइटर्स की किताबें गिफ्ट करें और फिर देखें बहन कैसे खुश हो जाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया