पूरा चेहरा र‍िंकल से भरा हुआ था, पर इस एक चीज ने बना द‍िया खूबसूरत, यह है वह रामबाण नुस्‍खा

चेहरे पर र‍िंकल से हैं परेशान तो यह वायरल व‍िड‍ियो आपके चेहरे के सारे दाग व धब्‍बे कर देंगे दूर. यह है काम की ट्र‍िक.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
यह ट्र‍िक आजमाकर देख‍िए, फिर बन जाएंगे खूबसूरत.

Viral Makeup Video: टाइम के साथ साथ मेकअप (Makeup Tips) की टेकनीक बेहतरीन होती जा रही है. अब मेकअप में इतनी सारी चीजें शामिल हैं, जो सिंपल चेहरे और र‍िंंकल से भरे चेहरे को भी पूरी तरह छ‍िपाकर खूबसूरत बना देते हैं. मेकअप से चेहरे की कमियां ही नहीं उम्र को भी कम करना आसान हो गया है. सोशल मीडिया पर मेकअप की ताकत दिखाने वाले कई वायरल वीडियो (Viral Makeup Video) देखने को मिलते हैं. इस वीडियो में मेकअप के पहले और बाद का चेहरा दिखाया गया है. किसी में 50 साल की मह‍िला का ऐसा मेकअप करके द‍िखाया गया है क‍ि वह 25 साल की खूबसूरत और हसीन लड़की लगने लगी. आजकल मेकअप का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रिंकल से भरे और टूटे दांत वाली महिला की मेकअप की मदद से पूरा ही बदल द‍िया गया  और वह यंग और ब्यूटी क्वीन नजर आने लगती है. वीडियो देखने वाले पहले की महिला और मेकअप के बाद की महिला को देखकर दंग रह जाते हैं.

लंबी उम्र के लिए रोज पिएं ये खास चाय, पोषक तत्वों से है भरपूर, शरीर पर करेगी अमृत का काम

वायरल हो रहा है मेकअप का वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मेकअप के वीडियो की काफी चर्चा हो रही है. इस मेकअप वीडियो में महिला के फेस का ऐसा मेकअप किया गया है कि मेकओवर के बाद उसे पहचानना लगभग असंभव है. इस वीडियो से मेकअप की ताकत का पता चलता है. मेकअप में यूज किए जाने वाले फाउंडेशन, कंसीलर, कॉन्टूर, ब्लश और हाइलाइटर जैसी चीजों की मदद से महिला को अप्सरा की तरह खूबसूरत बना दिया गया. इस वीडियो के मेकअप का बिफोर और ऑफ्टर वीडियो लोग काफी चाव से और बार बार देखने को मजबूर हो रहे हैं. इस वीडियो को लोग धड़ाधड़ शेयर भी कर रहे हैं. अक्सर इस तरह के वीडियो मेकअप सलून की ओर से पोस्ट किए जाते हैं. कुछ यंग गर्ल्स और मेकअप आर्टिस्ट भी इस तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

दुल्हनों को पसंद है ऐसा मेकअप

शादी के समय लड़कियों को इस तरह का मेकअप काफी पसंद है. मेकअप सलून वाले लड़कियों को बिफोर और ऑफ्टर इफेक्ट दिखाकर मेकअप करवाने के लिए आसानी से राजी कर लेते हैं. आजकल शादी के दिन हर लड़की एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत नजर आती हैं. यह इसी तरह के हाई क्वालिटी मेकअप का कमाल होता है. सोशल मीडिया पर भी ऐसी कई दुल्हनों के वीडियो मिल जाएंगे जिन्हें मेकअप के पहले और बाद में देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कहीं लड़की को बदल तो नहीं दिया गया. कई बार घर के लोग भी लड़की को दुल्हन के रूप में देखकर दंग रह जाते हैं.

Advertisement

इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

ऐसे तो मेकअप करवाने या करने में कोई बुराई नहीं है. हर किसी को सुंदर दिखने का हक है लेकिन मेकअप के लिए यूज किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर जरूर नजर रखनी चाहिए. ये प्रोडक्ट्स अगर एक्सपायर हो चुके हों तो भूलकर भी उनका यूज नहीं करना चाहिए. एक्सपायर हो चुके मेकअप प्रोडक्ट्स से स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा होता है. इसके साथ ही मेकअप प्रोडक्ट्स के इंग्रीडिएंट्स को भी चेक करना चाहिए. इनमें शामिल हानिकारक कैमिकल्स भी स्किन और हेल्थ के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. मेकअप करने से पहले मेकअप करने वालों को अपनी स्किन टाइप, सूट करने वाले प्रोडक्ट्स और एलर्जी के बारे में जरूर बताना चाहिए. इन बातों का ध्यान रखकर करवाया गया मेकअप अगर आपको ब्यूटी क्वीन में बदल देता है तो बस आपको अपने लुक और लोगों के रिएक्शन को बगैर किसी घबराहट के एजॉय कर सकती हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
क्या आपको पता है Google का Original नाम | Did You Know | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article