FDCI ICW 2022: हर साल फैशन डिजाइन काउंसिल (FDCI) इंडिया कॉटयूर वीक का आयोजन करती है जिसमें बी-टाउन के सेलेब्स मशहूर डिजाइनरों के लेटेस्ट कलेक्शन को प्रेजेंट करते हैं. हाल ही में इसका 15वां संस्करण आयोजित किया गया जिसमें कई प्रमुख भारतीय अभिनेताओं (Indian Actors) और अन्य दिग्गजों ने ए-लिस्ट डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया. इसमें बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव से लेकर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) तक स्टाइलिश लुक में नजर आएं. आइए आपको दिखाते हैं ICW 2022 के बेस्ट मेन्स फैशन स्टाइल.
गुरु रंधावा
मशहूर डिजाइनर सिद्धार्थ टाइटलर ने ICW 2022 में ‘Shan-Shui' नाम का अपना कलेक्शन पेश किया. इसमें उनके लिए मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने वॉक किया और उन्होंने पूरी काले रंग की ड्रेस पहनी थी जिसपर ड्रैगन डिजाइन वाली जैकेट थी.
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी सिद्धार्थ टाइटलर के लिए वॉक किया. इस दौरान उन्होंने वेलवेट शेरवानी पहनी. वे शो स्टॉपर भी थे.
डिजाइनर कुणाल रावल के शो स्टॉपर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) थे. उन्होंने काले रंग की शेरवानी पहनी. इसकी खासियत यह थी कि इसमें डायमंड के बटन लगाए गए थे.
एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने अनामिका खन्ना की डिजाइन किया हुआ शानदार आउटफिट ICW 2022 में पहना. डिजाइनर ने अपने शानदार कलेक्शन 'एन एक्सपेरिमेंट' का प्रदर्शन किया. इसमें राजकुमार ने ब्लैक कलर का ब्लेजर पहना जिसमें बीच-बीच में शिमर का वर्क किया हुआ था. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की ही रिप्ड पैंट कैरी की थी.
डिजाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना का मेन्स वियर रेड कार्पेट आउटिंग के लिए एकदम सही था. मॉडल ने इस दौरान ब्लू कलर का स्टाइलिश ब्लेजर पैंट और ओपन बटन शर्ट के साथ कैरी किया था.
मेंसवियर के मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइनर आउटफिट्स पेश किए. पेस्टल रंगों ने इन आउटफिट्स को शादी जैसे अवसर के लिए एकदम परफेक्ट बनाया.