होली के मौके पर इन सेलिब्रिटीज की तरह हो जाइए तैयार, हर किसी की नजर होगी आप पर

Festive Celebrity looks : आप अन्नया पांडे, माधुरी दीक्षित, कृति सेनन और आलिया भट्ट के लुक को कैरी कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी दीक्षित का यह कॉर्ड सेट आपकी होली पार्टी के लिए बेस्ट है.

Celebrity looks for Holi 2024 : आज होली है. ऐसे में घरों में गुजिया और पापड़ तलने शुरू हो गए हैं. मार्केट में मिठाई, रंग की दुकानों पर लोगों की कतारे लगनी शुरू हो गई हैं. साथ ही कपड़ों की दुकानों पर भी होली के स्टाइलिश कपड़ों की शॉपिंग लोगों ने शुरू कर दी है. ऐसे में आप भी जा रही हैं होली के आउटफिट की शॉपिंग के लिए तो यहां बताए जा रहे इन सेलिब्रिटीज के स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं, आइए जानते हैं.

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित का यह कॉर्ड सेट आपकी होली पार्टी के लिए बेस्ट है. यह आपके होली के लुक में चार चांद लगा देगा. माधुरी ने इस लुक को गॉगल, ओपन हेयर और बूट के साथ कंप्लीट किया है.

Advertisement
आलिया भट्ट 
Advertisement

आलिया भट्ट का डाई प्रिंट वन पीस यह ड्रेस भी आपकी होली फेस्टिवल के लिए बेस्ट है. यह बहुत ही सिंपल लुक है. इस ड्रेस को आलिया ने ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है.

Advertisement
कृति सेनन
Advertisement

आप कृति सेनन के इस सफेद आउट फिट को भी कैरी कर सकती हैं. यह लुक बेहद स्टाइलिश लगेगा. इस लुक को कृति ने सफेद व्हाइट बूट के साथ कंप्लीट किया है. 

अन्नया पांडेय

आप अन्नया पांडे के इस लुक को भी कैरी कर सकती हैं. इसमें अन्नया ने कलरफुल कॉर्ड सेट पहना है. इसमें अन्नया ने अपने लुक को ओपन हेयर करके कंप्लीट किया है. 

Holi 2024: दोस्तों के साथ जा रहे Mathura- Vrindavan होली सेलिब्रेट करने , तो यहां जानें जरूरी बातें

Featured Video Of The Day
DC vs CSK IPL 2025: चेन्नई को 25 रन से हराकर Points Table में टॉप पर पहुंची दिल्ली
Topics mentioned in this article