जानिए भारत के 5 ऑफ बीट हिल स्टेशनों के बारे में, यहां की खूबसूरती और सुकून आपका मन मोह लेगी

Best Hill Stations: चाहे अकेले घूमना हो, दोस्तों के साथ या फिर परिवार को लेकर, ये 5 ऑफ बीट हिल स्टेशन बेस्ट हैं. यहां आपको भीड़भाड़ से दूर आनंद उठाने का मौका मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Travel Destinations: भारत में खूबसूरती का बेहतरीन नमूना हैं ये हिल स्टेशन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रकृति के करीब होने का एहसास दिलाते हैं ये हिल स्टेशन.
इन ट्रेवल डेस्टिनेशंस को कम ही लोग जानते हैं.
गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए हैं बेस्ट.

Travel: कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित इंडस्ट्री में से एक टूरिज्म है. हालांकि, अब महामारी के कम होने के साथ अन्य इंडस्ट्रीज की तरह ये इंडस्ट्री भी रफ्तार पकड़ रही है. ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो गर्मियों की छुट्टियों में किसी ऐसी जगह पर जाने का प्लान कर रहे हैं जहां भीड़भाड़ कम हो और प्रकृति करीब, तो ये खबर आपके काम आ सकती है. यहां हम आपको भारत में मौजूद 5 ऑफ बीट हिल स्टेशनों (Hill Stations) के बारे में बता रहे हैं जिन्हें कम ही लोग जानते हैं.

सबसे अच्छे 5 ऑफ बीट हिल स्टेशन | Best 5 Off Beat Hill Stations


1. लाचुंग


लाचुंग सिक्किम के उत्तरी भाग में है जहां पर्यटकों की संख्या कम होती है. यह गंगटोक से लगभग 100 किमी दूर है. यदि आप इस गर्मी में यात्रा करने के लिए लाचुंग को अपने ऑफ बीट हिल स्टेशन के रूप में चुनते हैं तो आपको पछतावा नहीं होगा. यह बहुत ही सुंदर जगह है जहां का मुख्य आकर्षण जंगली फूल और गुरुडोंगमार झील है. यहां आपको न केवल तेज गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि बर्फ से ढकी चोटी भी दिखेगी.


2. चटपाल


कश्मीर का चटपाल एक ऐसा ऑफ बीट हिल स्टेशन (Hill Station) है जो टूरिस्ट से काफी हद तक अछूता रहा है. यहां के देवदार के जंगल, हिमालय पर्वत और नदी इस जगह को बेहद सुंदर बनाते हैं. चटपाल में आपको सिंपल लाइफ का टेस्ट मिलता है. रात के समय यहां पर्यटक कैंडल लाइट डिनर का मजा लेते हैं. यहां पहुंचने के लिए आप श्रीनगर से कैब किराए पर ले सकते हैं. ठहरने के लिए जम्मू-कश्मीर टूरिज्म के कई कॉटेज मौजूद हैं.

Advertisement



3. कल्पा


हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले का एक छोटा सा कस्बा है कल्पा. यह सतलुज नदी की घाटी में बसा है. यह स्पीति वैली जाने के रास्ते में पड़ता हैं. यहां पहुंचने के लिए शिमला काजा हाईवे से 16 किमी लंबी संकरी सड़क को पार करना होगा. जब आप इस सड़क को पार कर यहां पहुंचेंगे तो किन्नौर कैलाश चोटियों का अद्भुत नजारा दिखाई देगा. कल्पा सेब के बाग और घने देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है.

Advertisement



4. नेल्लियाम्प्ति हिल्स


केरल का नेल्लियाम्प्ति हिल्स शहर की हलचल से दूर एक आदर्श गंतव्य हैं. यह स्थान चाय और कॉफी बागानों का घर है और संतरे के लिए भी प्रसिद्ध है. नेल्लियाम्प्ति (Nelliampathi) पहाड़ियां सह्याद्री पर्वतमाला का हिस्सा हैं और हरे भरे जंगलों से घिरी हैं. इसके अलावा, इस जगह का एक और आकर्षण धान के खेत हैं जो बायो फार्म हैं. लोग अक्सर इन बायो फार्म को देखने के लिए नेल्लियाम्प्ति जाते हैं. यह कोयंबटूर से लगभग 102 किमी दूर है.

Advertisement



5. केम्मनगुंडी


केम्मनगुंडी समुद्र तल से 1434 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ये बेंगलुरु से लगभग 273 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां झरने और पहाड़ों के बीच समय बिताने का मौका मिलेगा. हवाई मार्ग से यहां पहुंचने के लिए सबसे करीबी एयरपोर्ट मैंगलोर है जो 80 किलोमीटर की दूरी पर है. सबसे करीब रेलवे स्टेशन बिरूर है जो 34 किलोमीटर की दूरी पर है.

Advertisement

बिज़नेस सूट पहनकर गोलगप्पे-चाट क्यों बेचता है यह युवक...?

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India
Topics mentioned in this article