Benefits Of Oats: Weight Loss से लेकर हार्ट प्रॉब्लम तक फायदेमंद है 'ओट्स'

Healthy Breakfast: ओट्स में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. साथ ही इसमें बीटा ग्लूकेन की मात्रा काफी अधिक होती है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. ये पाचन को दुरूस्त कर पूरा दिन आपको एनर्जी देता है. नाश्ते के लिए ओट्स बेहतरीन कुछ भी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Benefits Of Oats: सेहतमंद बने रहने के लिए ओट्स से करें दिन की शुरुआत
नई दिल्ली:

Health Benefits Of Oats: कहते हैं स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ आहार का सेवन सबसे जरूरी है. सुबह का हेल्दी नाश्ता आपको दिनभर एक्टिव रखता है. ऐसे में नाश्ते में आपके लिए ओट्स बढ़िया विकल्प हो ही नहीं सकता. . झटपट तैयार होने वाला ओट्स खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही हेल्दी भी है. ओट्स में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन का सही मिश्रण होता है, जो आपकी बॉडी के लिए काफी लाभकारी है. फाइबर और कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम जैसे खनिजों से भी भरपूर ओट्स आपको सेहतमंद रखने के साथ-साथ आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है. ये आपकी आंखों की रोशनी को भी तेज रखने में मदद करता है. ओट्स में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. साथ ही इसमें बीटा ग्लूकेन की मात्रा काफी अधिक होती है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है. ये पाचन को दुरूस्त कर पूरा दिन आपको एनर्जी देता है. नाश्ते के लिए ओट्स बेहतरीन कुछ भी नहीं है.

ओट्स खाने के फायदे (Benefits Of Eating Oats)

ओट्स का सेवन करने से आपका वजन कंट्रोल में रहता है. इसे खाने से मेटाबोलिज्म तेज होता. इसके साथ ही कैलोरी भी तेजी से बर्न होती हैं. ओट्स खाने से आपको ज्यादा समय तक भूख नहीं लगती.

अगर आप कब्ज की समस्या से जूझ रहे हैं तो ओट्स का सेवन शुरू कर दें. ये आपके लिए लाभकारी साबित होगा.

Advertisement

तनाव कंट्रोल करने में भी ओट्स कारगर है. मैग्नीशियम से भरपूर ओट्स, तनाव को कम करने में मदद करता है. ये सेरोटोनिन हार्मोन रिलीज करता है.

Advertisement

 Benefits Of Oats: ओट्स का सेवन सेहत के लिए है फायदेमंद

Photo Credit: iStock

अगर आप हेल्दी और निखरी त्वचा चाहते हैं तो नाश्ते में ओट्स का सेवन आपके लिए अच्छा निर्णय साबित होगा. इसके साथ ही आप इसके पेस्ट को बनाकर सीधे स्किन पर लगा सकती है. इसके लिए आप एक चम्मच ओट्स को कच्चे दूध में भिगोकर उसका पेस्ट बना लें, अब इस पेस्ट को मुंह व हाथ-पैरों पर लगाएं, इससे आपकी स्किन निखर जाएगी.

Advertisement

कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स से भरपूर ओट्स आपकी नर्वस सिस्टम को दुरुस्त करने में मदद करता है. इसे आप अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

ओट्स में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स रहता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है.

डायबिटीज से ग्रस्त रोगियों के लिए भी ओट्स का सेवन गुणकारी है. माना जाता है कि लेमन ओट्स खाने से शुगर का स्तर कम होता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: जेल जाने को लेकर केजरीवाल के सामने आतिशी ने क्या कहा? | Kejriwal Press Conference