Benefits of Coconut Oil: नारियल तेल से घर पर बनाएं शैंपू, झटपट लंबे होंगे बाल

क्या आप जानती हैं कि नारियल तेल से आप घर पर कुछ नेचुरल चीजों को मिलाकर शैंपू भी तैयार कर सकती हैं? नहीं जानती हैं, तो हम आपको बताते हैं कि किन चीजों को मिलाकर आप बालों को पोषण देने वाले नेचुरल शैंपू को घर पर ही तैयार कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Benefits of Coconut Oil: सप्ताह में इस नेचुरल शैम्पू को बालों में लगाकार 10 मिनट के बाद बालों को पानी से धो डालें.
नई दिल्‍ली:

Benefits of Coconut Oil: हर किसी का सपना होता है कि उसके लंबे, काले और घने बाल हो. वैसे तो सालों से बालों को काला, घना और जड़ों से मजबूत बनाए रखने के लिए नारियत तेल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता रहा है. आज भी सरसों तेल के बाद अधिकतर महिलाएं बालों में नारियल तेल का ही इस्तेमाल करती हैं. नारियल तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है. नई चमक और जान आती है. बालों का रूखापन दूर होता है. बाल सुलझे हुए रहते हैं. डैमेज हुए बाल जल्दी रिपेयर हो सकते हैं. बाल स्वस्थ और जड़ों से मजबूत होते हैं. ये तो हुई नारियल तेल के बालों में होने वाले फायदों के बारे में, लेकिन क्या आप जानती हैं कि नारियल तेल से आप घर पर कुछ नेचुरल चीजों को मिलाकर शैंपू भी तैयार कर सकती हैं? नहीं जानती हैं, तो हम आपको बताते हैं कि किन चीजों को मिलाकर आप बालों को पोषण देने वाले नेचुरल शैंपू को घर पर ही तैयार कर सकती हैं.

घर पर यूं बनाएं नारियल तेल से शैम्पू 

नारियल तेल और शहद से बनाएं शैम्पू
आप नारियल तेल और शहद को मिलाकर शैम्पू बना सकती हैं. इसे तैयार करने के लिए आपको चाहिए 1 कप नारियल तेल, 1 बड़ा चम्मच शहद, आधा कप एलोवेरा जेल और पानी. सबसे पहले शहद में थोड़ा सा पानी डालें. इसे मिक्स करके एलोवेरा जेल, नारियल तेल भी डाल दें. अच्छी तरह से मिलाएं और शीशी में डालकर टाइट बंद करके रख दें. इसे आप फ्रिज में भी रख सकती हैं. सप्ताह में इस नेचुरल शैम्पू को बालों में लगाकार 10 मिनट के लिए छोड़ें और फिर बालों को पानी से धो डालें.

नारियल का दूध और तेल से तैयार करें शैम्पू

नारियल का दूध अक्सर लोग कई रेसिपी में यूज करते हैं. अब आप इसे बालों में करें इस्तेमाल वो भी बतौर शैम्पू की तरह. नारियल का तेल ही नहीं बालों को पोषण देने के लिए इसका दूध भी बेहतर माना गया है. 2 चम्मच नारियल का तेल, 1 चम्मच नारियल का दूध लेकर अच्छी तरह से मिलाएं. अब इसमें ग्लिसरीन, कोई माइल्ड लिक्विड साबुन की कुछ बूंदें मिलाएं. इसे एक शीशी में रख दें. जब बालों में इस शैम्पू का इस्तेमाल करना हो, तो अच्छी तरह से बोतल को मिक्स कर लें.

Advertisement

एलोवेरा जेल, नारियल तेल से बनाएं शैम्पू

एलोवेरा जेल तो आजकल लगभग हर घरों में मिल जाता है. एलोवेरा जेल और नारियल तेल से होममेड शैम्पू बनाने के लिए आधा कप नारियल तेल लें. इसी मात्रा में एलोवेरा जेल भी लें. अपनी पंसदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिला दें. बॉटल में डालकर रख दें. इसे बालों में लगाएं और पाएं हेल्दी, शाइनी और घने बाल.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Arrest Scam: एक वीडियो कॉल और बैंक अकाउंट साफ? ऑनलाइन खतरे से कैसे बचेंगे?
Topics mentioned in this article