कमाल का होता है अपराजिता का नीला फूल, सेहत की कई परेशानियों को कर सकता है दूर

Benefits of Aparajita : अपराजिता का फूल ब्यूटी के साथ साथ हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इस फूल में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरमार होती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Beneficial for heart : आइए जानते हैं अपराजिता के फूल से सेहत को होने वाले फायदे (Health Benefits).

Benefits Of Aprajita Flower: बेहद खूबसूरत नीले रंग के अपराजिता (Aprajita) के फूल लोगों के लिए पूजापाठ (Worship) के लिए बहुत पसंद आते हैं. ये फूल अपनी ब्यूटी  के साथ साथ हेल्थ (Health) के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इस फूल में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरमार होती है. पी-कोमैरिक एसिड, डेलफिनिडिन-3, कैम्फेरॉल, 5-ग्लूकोसाइड जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स के कारण यह फूल कई बीमारियों में राहत देने का काम करते हैं. आइए जानते हैं अपराजिता के फूल से सेहत को होने वाले फायदे (Health Benefits).

इम्यूनिटी बूस्टर (Boost your immunity)


अपराजिता का फूल अपने एंटी बैक्टेरियल गुणों के कारण इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट करने के लिए फायदेमंद होती है. यह इंफ्लेमेशन और इंफेक्शन से बचने में मदद करती है.

वजन घटाने में (Help in weight loss)


अपराजिता का फूल वजन कम करने में भी मददगार साबित होते हैं. इस फूल से तैयार चाय बॉडी में मेटाबॉलिज्म को तेज कर देती है. जिससे बॉडी में फैट नहीं बन पाता है.

दिल की सेहत( Healthy Heart)


अपराजिता का फूल में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो ब्लड प्रेशर और कॉलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं. इससे हार्ट डिजीज का रिस्क खतरा कम हो जाता है.  

कैंसर का खतरा होता है कम  (Reduce risk of heart disease)


अपराजिता के फूलों के सेवन से कैंसर का खतरा कम हो सकता है. इस फूल में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट कैंसर सेल्स को पनपने से रोकने में मददगार साबित होते हैं.

डायबिटिज में फायदेमंद (Beneficial in diabetes)


अपराजिता फूल से बनी चाय एंटी डायबिटिक गुणों से भरपूर होती है. यह बॉडी में इंसुलिन को बैलेंस रखने में मदद करती है, जिससे ब्लड शुगर की समस्या पैदा नहीं होती.

Advertisement

Photo Credit: iStock

स्किन और बालों के लिए फायदेमंद( Good for Skin and Hair)


अपराजिता के पत्ते में पाया जाने वाला खास तरह का फ्लेवोनोइड्स हेयर को स्ट्राॅग बनाने में मदद करता है और ग्रोथ को तेज करता है. इसमें पाया जाने वाला एंटी ऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: IIT छात्रा को पुलिस डरा रही है? Kanpur के पुलिस अधिकारी पर संगीन आरोप | Metro Nation @10