दीवारों की सीलन छिपाकर पेंट करवाया तो पछताएंगे,दिवाली से पहले कर लें ये 3 काम,नहीं तो उखड़ उखड़ कर गिरेगा पेंट

Home Painting Tips: इस दिवाली दीवारों को नया लुक देने से पहले, उन्हें 'सांस लेने; का मौका दें, क्योंकि सुंदर दीवारें तभी टिकेंगी, जब उनकी नींव मजबूत और सूखी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बार-बार निकलता है पेंट और दीवारें बदरंग हो जाती हैं? जानिए सीलन का असली इलाज

How to fix damp walls before painting: दिवाली आने वाली हो तो हर घर में सफाई और पेंटिंग का माहौल बन ही जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बार-बार करवाने के बावजूद दीवारों पर पेंट कुछ ही महीनों में निकल क्यों जाता है? असल में वजह दीवार की 'सीलन' यानी डैम्पनेस होती है. ये वो धीमी बीमारी है जो दीवार की खूबसूरती तो खराब करती ही है, साथ ही आपकी जेब पर भी भारी पड़ती है. अगर आप सोच रही हैं कि सिर्फ नया पेंट ही सीलन को छिपा देगा, तो यह बड़ी भूल है. दरअसल, सीलन को मिटाए बिना पेंट करवाना ऐसा ही है जैसे खुले घाव पर सिर्फ मेकअप लगा देना.

पहला स्टेप: सबसे पहले सीलन का कारण ढूंढें (permanent treatment for wall seepage)

दीवारों की नमी अक्सर बाथरूम, किचन या छत के पास वाले हिस्सों में होती है. सबसे पहले इन्हें ध्यान से देखें. कहीं पाइप लीक तो नहीं कर रहा? या छत से पानी टपक तो नहीं रहा? अगर ये सब सही हैं, तो ध्यान दें कि कमरे में हवा का आना-जाना कैसा है. खराब वेंटिलेशन की वजह से नमी दीवारों पर जमा हो जाती है और धीरे-धीरे फफूंदी (DIY wall moisture repair guide) बन जाती है.

दूसरा स्टेप: दीवार को पूरी तरह सुखाएं (Diwali painting tips)

लीकेज ठीक होने के बाद दीवार को सूखने में जल्दबाजी न करें. कम से कम 2 से 4 हफ्ते तक उसे खुला रखें. अगर चाहें तो डी-ह्यूमिडिफायर या फैन से सुखा सकती हैं.
फिर पुराने पेंट की उखड़ी परत को सैंडपेपर (causes and remedies for wall dampness) से साफ करें और ब्लीच-पानी के मिश्रण से दीवार को धो लें, ताकि बैक्टीरिया खत्म हो जाएं.

तीसरा स्टेप: वाटरप्रूफिंग प्राइमिंग करें (wall dampness solutions)

अब आता है असली इलाज:- दीवार पर वाटरप्रूफिंग प्राइमर लगाएं...ये सीलन के असर को रोकता है और फफूंदी को वापस आने नहीं देता. इसके बाद पॉलीमर बेस्ड वाटरप्रूफ (home wall moisture prevention) पुट्टी का उपयोग करें, ताकि दीवार लंबे समय तक टिकी रहे.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
NDTV WORLD SUMMIT में हिस्सा लेने आ रहीं Sri Lanka PM Amarasuriya ने क्या कहा? | India-Sri Lanka