Unique Names For Baby Boy: गया वो जमाना जब लोग अपने बच्चों को कोई भी नाम दे देते थे. अक्सर लोग प्रचलित नाम या आसपास के लोगों के नामों में से कोई नाम अपने बच्चों को दे दिया करते थे, लंकिन आजकल पेरेंट अपने बच्चों को खास और यूनिक नाम (Name) देना पसंद करते हैं. अगर आप अपने बेटे (baby boy) के लिए खास और यूनिक नाम चाहते हैं और आपकी पसंद ‘अग्न' से शुरू होने वाले नाम (names start with Agn)है तो यह लिस्ट जरूर चेक करें. इसमें ‘अग्न' से शुरू होने वाले कुछ बेहद ही खास और यूनिक नाम उनके अर्थ के साथ बताएं गए हैं…..
अगर आप भी घुटनों के दर्द से परेशान हैं तो इन 5 घरेलू नुस्खों को देख लीजिए आजमाकर, Knee Pain की छुट्टी हो जाएगीPhoto Credit: Pexels
अग्निक, अग्निव और अग्नेय
ये तीनों ही नामों के अर्थ बहुत खास हैं. अग्निक का मतलब है जिसका जन्म आग से हुआ है. इन तीनों ही नाम का अर्थ आग से संबंधित है. बेटे को यह नाम देने का मतलब है कि उसका पवित्र अग्नि से संबंध है.
अग्निव, अग्नि और अग्निज
इन तीनों नामों में अग्नि की विशेषताएं है. अग्निव का अर्थ है अग्नि के समान तेज वाला, अग्निज का अर्थ है अग्नि से जन्म लेने वाला. ऐसे नामों से आपके बेटे के नाम से अग्नि की खूबियां सामने आएंगी.
अग्निदीप, अग्निभव और अग्निदीपक
अग्न से शुरू होने वाले नामों में अग्निदीप, अग्निभव और अग्निदीपक नाम भी शामिल हैं. अग्निदीप का अर्थ है प्रज्जवलित, अग्निभव का अर्थ से अग्नि से उत्पन्न और अग्निदीपक का अर्थ है भूख बढ़ाने वाला.
Photo Credit: Pexels
अग्नित्र, अग्निराजन और अग्निवेश
अग्न से शुरू होने वाले बेहद यूनिक नाम हैं अग्नित्र, अग्निराज और अग्निवेश. इनमें अग्नित्र का अर्थ है अग्नि का मित्र वायु, अग्निराजन का मतलब है अग्नि से महिमामंडित और अग्निवेश
का अर्थ अग्नि के समान तेजस्वी.
अग्निमा, अग्निकुमार और अग्निश्री
अगर आप अपने बेटे में नेतृत्व करने वाले गुण चाहते हैं तो उसे इन तीन नामों में से एक नाम दें. अग्निमा का अर्थ जन्म से लीडर और अग्निकुमार का अथ है अग्नि का पुत्र जबकि अग्निश्री यानी अग्नि की दीप्ति से प्रकाशवान.