ग्लैम मेकअप हो या नो मेकअप लुक, Suhana Khan अपने हर अवतार में लगती हैं बेहद खूबसूरत

Shahrukh Khan की बेटी Suhana Khan अपने लुक्स से बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस को भी टक्कर दे सकती हैं. यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Suhana Khan अक्सर बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल लुक्स में नजर आती हैं.

Suhana Khan Looks: सुहाना खान उन स्टारकिड्स में से एक हैं जिन्होंने भले ही अब तक फिल्म इंडस्ट्री में कदम न रखा हो, लेकिन बी टाउन में उनकी खूबसूरती के चर्चे जरूर हैं. हाइलाइटेड चीक बोन्स, डॉल आईलैशेस और लिपटिंट के साथ सुहाना अपनी तस्वीरों के जरिए फैंस के होश उड़ाने का काम करती हैं. सुहाना खान ( Suhana Khan) के स्टाइलिश आउटफिट्स और ग्लैम ब्यूटी लुक सोशल मिडिया पर आएदिन छाए रहते हैं. कुछ तस्वीरें सुहाना ने अपने कॉलेज के दिनों की शेयर की हैं तो कुछ उनकी पार्टी या वेकेशंस की हैं जिनमें वो बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस दीवा नजर आ रही हैं. 

अपनी पहली तस्वीर में सुहाना खान अपने दोस्तों के साथ हाल्टर नेक टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं. ग्लॉसी मेकअप के साथ किंग खान (Shahrukh Khan) की बेटी को दोस्तों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. अपने इस लुक में सुहाना ने चीकबोन्स को रूज और हाइलाइटर के साथ हाइलाइट किया है. ग्लॉसी पिंक लिप्स ने इस दीवा के लुक को कंप्लीट किया है.

जब मेकअप और हेयरस्टाइल की बात आती है, तो सुहाना खान बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात देने का दम रखती हैं. इस स्टारकिड के पास फैशन और ब्यूटी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. एब्सट्रैक्ट प्रिंट स्लिप ड्रेस में पोज देते हुए सुहाना अपने इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. खुद को ग्लैमरस लुक देने के लिए सुहाना ने वॉर्म टोन्ड मैट स्किन लुक को चुना. लाइट स्मोकी आई मेकअप और शाइनी पिंक लिप्स उनकी खूबसूरती पर चार-चांद लगा रहे हैं. 

सनकिस्ड सेल्फी के लिए सुहाना खान ने अपने चेहरे पर ताजगी बनाए रखने के लिए डूई मेकअप चुना है. आईलैशेस,  डिफाइंड आईब्रोज, चीक्स पर पिंक ब्लश और पिंक मैट लिपस्टिक के साथ ये स्टारकिड बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं. इस तस्वीर में सुहाना के चेहरे की सुंदरता और ग्लो किसी को भी उनका दीवाना बना सकते हैं.

Advertisement

इस तस्वीर में ज्यादा अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए, सुहाना खान ने डार्क ब्लैक आईलाइनर का ऑप्शन चुना है.  थिक कर्ल्ड आईलैशेस उनकी आंखों की खूबसूरती को और बढ़ा रही है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सुहाना ने डार्क लिप लाइनर के साथ मैजेंटा पिंक मैट लिपस्टिक का चुनाव किया. अपनी इन अलग-अलग तस्वीरों के लिए सुहाना ने मिड पार्टिंग कर बालों को पीछे की तरफ बांध लिया है.

Advertisement

एक फोटोशूट के लिए सुहाना (Suhana Khan) ब्लैक पोल्का डॉट शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. मैट स्किन और पिंक ग्लॉसी लिप्स उनकी ब्यूटी को हाइलाइट कर रहे हैं. अपने इस लुक में मिनिमल आई मेकअप और डिफाइन आईब्रो के साथ सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.  बिखरे बालों ने सुहाना के फेस को काफी हद तक कवर कर लिया है. 

Advertisement

महिला ने साड़ी में बांधकर बेटे को 10वीं मंज़िल से लटकाया

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग, Himanshu Bhau Gang ने ली जिम्मेदारी, Gurugram Police जांच में जुटी
Topics mentioned in this article